जावद/लासूर पुलिस चोकी सरवानियां महाराज अंतर्गत ग्राम लासूर मे एक पचास वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम लासूर निवासी गोपाल पिता नारायण मेघवाल उम्र 50 साल ने अपने घर पर ही छप्पर की बल्ली पर रस्सी का फंदा डाल कर आत्महत्या कर ली। सुचना पर डायल 100 एंव पुलिस चोकी सरवानियां की प्रभारी अधिकारी कामीनी शुक्ला ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतू सिविल अस्पताल भेजा। पुलिस मर्ग कायम कर आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गई हैं। सुत्र बताते हैं कि माली हालत से झुंझ रहे गोपाल मैघवाल के परिवार पर ईश्वर के घर से ऐसी टुटी की तीन चार साल पहले गोपाल का एक लड़का और एक लड़की बिमारी के चलते कम उम्र में ही चल बसे। इस सदमें के बाद गोपाल की पत्नी भी दिमागी रुप से कमजोर होकर असहज रहने लगी। गोपाल मैघवाल गरीब होकर दिहाड़ी मजदूरी कर अपने परिवार का गुजर बसर कर रहा था की अचानक सुबह उसकी आत्महत्या करने की खबर से ग्राम में सनसनी फैल गई। गोपाल मैघवाल ने फांसी के फंदे पर झुलकर क्यों जान दी इसके कारण अभी तो अज्ञात है लेकिन पुलिस मामले में विवेचना कर रही हैं।
शव को पीएम के लिए भेजा , विवेचना कर रहे हैं।
ग्राम लासूर मे गोपाल मैघवाल ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सुचना पर शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतू भिजवाया। फांसी लगाकर आत्महत्या करने के कारणों की जांच की जारही है।