*घटना के सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में*
सराहनीय कार्य विवरण:- कुएं में एक युवक के हाथ बंधे हुए एवं शरीर पर चोंटो के निशान व अर्धनग्न अवस्था में शव मिलने की घटना प्रकाश में आई। शव की शिनाख्तगी पर घटना के दो दिन पूर्व ग्राम भैंसोदा से गुम हुए युवक मोहम्मद ईशाक पिता मोहम्मद ईकबाल का शव होना पाया जाने पर सम्पूर्ण क्षेत्र में सनसनी फैल गई व पुलिस के समक्ष एक गंभीर चुनौती प्रकट हुई। श्री सिद्धार्थ चैधरी पुलिस अधीक्षक मन्दसौर द्वारा तत्काल घटना को अति गंभीरता से लेते हुए अपने कुशल नेतृत्व व विशेष मार्गदर्शन में घटना की पतारसी एवं आरेापियों की तलाश हेतु श्री विनोद कुमार सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ एवं श्री फूलसिंह परस्ते अनुविभागीय अधिकारी पुलिस उपखण्ड गरोठ के निर्देशन व सुश्री किरण चैहान प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक थाना प्रभारी भानपुरा के नेतृत्व में तत्काल एक कुशल अधिकारी/कर्मचारियों की टीम उप.निरी. राकेश चैधरी व उप.निरी. लाखन सिंह के नैतृत्व में गठित की गई। उक्त गठित टीम द्वारा घटना के हर पहलुओं पर गहनता से विश्लेषण किया गया। पुलिस टीम द्वारा मेहनत लग्न व कर्तव्य निष्ठता से सतत् परिश्रम करते हुए अपनी दक्षता के आधार पर विभीन्न भाैितक एवं तकनीकी साक्ष्यों को संग्रहीत कर गहन अन्वेषण करते हुए घटना की पतारसी की गई। घटना में संलिप्त सभी पाॅचों आरोपियों को गिरफ्त में लेकर अंधे कत्ल का पर्दाफाश कर सफलता अर्जित कर सराहनीय भूमीका का निर्वाहन किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण:- दिनांक 29.05.2020 को रात्री के समय मोहम्मद ईशाक पिता मोहम्मद ईकबाल अपने घर के बाहर घूम रहा था इसी समय एक मो.सा. सवार व्यक्ति ईशाक को अपने साथ कार धोने का बोल कर मो.सा. पर बैठा कर ले गया था इसके बाद से ही ईशाक अपने घर पर नहीं आया। परिजनों द्वारा तलाश करने के उपरान्त चैकी भैसोंदा मण्डी पर गुमशुदा की सूचना दी गई। दिनांक 31.05.20 देवेन्द्र प्रजापत के खेत में स्थित एक कॅुए में एक व्यक्ति की लाश मिलने की सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा तत्काल घटना स्थल पहॅुच कर अवलोकन किया गया। लाश की शिनाख्तगी पर गुमशुदा मोहम्मद ईशाक की होना पाया जिसके शरीर पर धारदार हथियार से चोंट के निशान, गले पर व हाथ रस्सी से बंधे होकर अर्धनग्न अवस्था में थी। परिस्थितिजन्य एवं भौतिक साक्ष्यों के अवलोकन से प्रथम दृष्टया मृतक के हाथ बाॅध कर धारदार हथियार से चोंट पहॅुचा कर एवं फन्दे से गला घोंट कर हत्या कर लाश को कुॅए में फेंकना परिलक्षित होने पर मौके की समस्त प्रारम्भिक कार्यवाही विधिवत् सम्पादित कर थाना भानपुरा पर अप.क्रं. 182/20 धारा 302,201 भादवि. दर्ज कर अनुसंधान में लिया गया। पुलिस कप्तान द्वारा घटना की तत्काल पतारसी व आरोपी की गिरफ्तारी हेतु कुशल अधिकारी/कर्मचारी की टीम गठीत कर विशेष दिशा निर्देश दिये गए। पुलिस टीम द्वारा लगातार अपनी कार्यकुशलता एवं व्यावसायिक दक्षता के आधार पर विभीन्न पहलुओं पर हर दिशा में सार्थक प्रयास करते हुए भौतिक एवं तकनीकी साक्ष्यों को संग्रहित कर गहन अन्वेषण एवं विश्लेषण कर घटना की पतारसी कर खुलासा किया गया।
तरीका वारदात:- आरोपी आकाश नायक ने अपनेे मित्र लखन माली के साथ पैसे कमाने हेतु कोई बड़ा काम करने की योजना निर्मित कर एक ओर व्यक्ति की जरूरत होने से कैलाश मेघवाल केा भी योजना में शामील किया गया। आरोपीयो द्वारा योजना अनुरूप जानकारी एकत्रीत करने पर भैंसोदा निवासी मोहम्मद ईकबाल के पास कुछ दिन पूर्व जमीन विक्रय के लाखो रूपए होने की जानकारी मिलने पर उसके लड़के मोहम्मद ईशाक का अपहरण कर उसके पिता से फिरौती लेने की योजना बनाई गई। योजना के मुताबिक ईद के दो-तीन पूर्व आरोपी आकाश एवं कैलाश मोहम्मद ईशाक को लाईट डेकोरेशन के बहाने से बुलाने के लिये उसके घर गये किन्तु ईशाक ने आने से मना कर दिया जिस पर आरोपीयो द्वारा ईद के बाद पुनः योजना बनायी। मुताबिक योजना के दिनांक 29.05.20 को आरोपी आकाश अपने मामा लाला की मो.सा. मांग कर लाया ओर ईशाक को कार धोने के बहाने मो.सा. पर बैठा कर लाया तथा बाबुलाल पाटीदार के कुएॅ पर ले गया जॅहा कैलाश पहले से ही मौजूद था तथा लखन ने पीछे से आकर ईशाक की पींठ पर दराते से वार किया। तीनो ने मिलकर ईशाक को संतरे के बगीचे में ले जाकर गिरा दिया । ईशाक हट्टा कट्टा होने से व तीनो के काबू में नहीं आने पर कैलाश ने फोन लगा कर अपने भाई राजू व बंशी को भी बुलवाया । आरेापियों ने मृतक ईशाक से तीस लाख रूपए की मांग की गई। किन्तु मृतक के विरोध करने पर लखन ने दराते से सिर में वार किये ओर उसके हाथ पैर रस्सी से बाॅध दिये। आकाश ने गले में साफी लपेट कर गला घोंट दिया जिससे ईशाक की मृत्यु हो गई। कैलाश के दोनो भाई राजु और बंशी के आने पर सभी ने मिल कर साक्ष्य छुपाने की नीयत से मृतक का मोबाईल, चप्पल, रस्सी व दराता झाडियो में छिपा कर मृतक ईशाक की लाश केा खेत में ले जाकर देवेन्द्र प्रजापत के कॅुए में फेंक दिया। प्रकरण में संलिप्त सभी आरोपियों को हिरासत मेे ले कर पूछताछ व अनुसंधान किया जा रहा हैं।
गिरफ्तारशुदा आरोपियों का विवरण:- 1. लखन पिता बालाराम माली उम्र 27 वर्ष निवासी भैंसोदा, 2. आकाश पिता मुकेश नायक उम्र 19 वर्ष निवासी भैंसोदा, 3. राजु पिता देवीलाल मेघवाल उम्र 24 वर्ष निवासी भैंसोदा, 4. कैलाश पिता देवीलाल मेघवाल उम्र 22 वर्ष निवासी भैंसोदा, 5. बंशीलाल पिता देवीलाल मेघवाल उम्र 27 वर्ष निवासी भैंसोदा
जप्तशुदा वस्तु का विवरण:- आरोपियों की निशानदेही से मृतक का मोबाईल, मृतक की चप्पल, आलाजरब रस्सी, दराता व घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल
सराहनीय कार्य:- परी.उ.पु.अ सुश्री किरण चैहान थाना प्रभारी भानपुरा, उप.निरी. लाखन सिंह राजपुत चैकी प्रभारी भैंसोदा, उप.निरी. राकेश चैधरी थाना गरोठ, उप.निरी. समरथ सीनम थाना प्रभारी सुवासरा, उप.निरी. रूप सिंह बैस थाना प्रभारी गांधी सागर, प्र.आर. 473 करूणा निधी, प्र.आर. 519 राजकुमार, आर. 686 पंकज निगम, आर. 110 रामकरण, आर. 244 बाबुलाल, सैनिक भेरूलाल, व सायबर शाखा मन्दसौर के आर. 639 आशिष बैरागी, आर. 487 मनीष बघेल द्वारा सराहनीय भूमिका निष्पादित की गई।