नीमच 4 जून 2020 जिला कलेक्टर जितेंद्र सिंह राजे ने गुरुवार को नीमच के रोटरी क्लब स्थित अन्नपूर्णा सेवा समिति के कार्यों का अवलोकन किया और उन्होंने स्व-सहायता समूह की महिलाओं को खाद्यान्न सामग्री के किट वितरित किए। इस मौके पर नगर पालिका के तत्कालीन अध्यक्ष राकेश पप्पू जैन ,खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजीव मिश्रा ,समाजसेवी अजय भटनागर, पारस सगरावत, प्रदीप ओसवाल सहित समिति के सदस्य गण उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के चलते संपूर्ण भारत में लॉकडाउन किया गया इस दौरान दैनिक मजदूरी करने वाले कई परिवार प्रभावित हुए।ऐसे में नीमच जिले के जरूरतमंद परिवारो की सहायता के लिए अन्नपूर्णा सेवा समिति ने सराहनीय पहल की और इन परिवारों की मदद के लिए हाथ बढ़ाएं । समिति ने बाजार मूल्य से कम कीमत पर भोजन बनाने के लिए आवश्यक खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध करवाई । नीमच की अन्नपूर्णा सेवा समिति जिले में जरूरतमंद परिवारों की संकट की घड़ी में काफी मददगार साबित हुई है समिति के इस सेवा कार्य की सभी ने सराहना की है।