मेरे प्यारे प्रदेशवासियों,
4 जून 2020 आज पूरा विश्व कोरोना महामारी के विरुद्ध संघर्ष कर रहा है। मध्यप्रदेश भी इस संघर्ष से अलग नहीं है। मैंने 23 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही प्रदेश में आमजन कीसुरक्षाकोलेकर सभी आवश्यक कदम उठाये। प्रदेश में जल्द से जल्द टेस्टिंग लैब, मास्क, पी.पी.ई. किट, आईसीयू बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर तथा हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन टैबलेट आदि की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की गई। प्रत्येक जिले में कोविड अस्पताल चिन्हित किए गये। आज प्रदेश में 21 टेस्टिंग लैब हैं। हमने लगभग 6,000 टेस्ट प्रतिदिन की क्षमता हासिल कर ली है। आईसीयू और बिस्तरों की जो कुल क्षमता है, आज उसमें से सिर्फ एक तिहाई ही उपयोग में आरहे हैं। इन्हीं प्रयासों का परिणाम है कि आज मध्य प्रदेश कोरोना से रिकव्हरी रेट में देश के शीर्ष राज्यों में शामिल है यह रिकव्हरीरेट देश के औसत रिकव्हरी रेट से अधिक है।
लॉकडाउन के कारण आमजन को कोई परेशानी न हो इसलिए सभी आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता एवं पहुँच सुनिश्चित की गई, प्रवासी मजदूर भाइयों की वापसी की सभी व्यवस्थायें की गई। श्रमिक,गरीबएवं जरुरतमंदों की सभी आवश्यकताओं के अनुरूप उनके राशन, भोजन एवं आवास आदिकी व्यवस्था की गई।
प्रदेश की अर्थव्यवस्था और लोगों के जीवन-यापन की दृष्टि से अनलॉक-1 में कई प्रकार की छूट दी गई है। छूट के बाद ऐसे अनेक मामले सामने आ रहे हैं, जहां गाइड लाइन का पालन नहीं किया गया है। मेरी आप सभी से अपील है कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। जरूरत के लिये बाजार और अन्य गतिविधियां शुरु कर दी गई हैं सावधानी ही संक्रमण से सुरक्षा का उपाय है।
हमें प्रधानमंत्री जी की बात, जान है तो जहान है का भी ध्यान रखना है। अभी निरंतर सतर्क एवं सावधान रहने की आवश्यकता है। कोरोना से बचाव के लिये मंत्र है दोगज की दूरी (फिजिकल डिस्टेंसिंग), फेस कवर (मास्क लगाना), बार-बार हाथ धोना, सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकना, लोगों से हाथ मिलाने के बजायनमस्ते करना।
मैं आप सभी से अपील करता हूँ कि आप कोरोना संक्रमण से बचने के लिये सावधानी बरतें कोई लापरवाही नहीं करें। हमें धैर्य और साहस के साथ आगे बढ़ता है। आपकी सावधानी मध्यप्रदेश को कोरोना मुक्त बनाएगी।
आप सभी को मेरी और से शुभकामनाएं।