ad

 

महेश वर्मा महेश वर्मा Author
Title: एलपीजी के दाम में बड़ी कटौती, 133 रुपए सस्ता हुवा सिलेंडर
Author: महेश वर्मा
Rating 5 of 5 Des:
 अठाना/अठाना इण्डेन ग्रामीण के संचालक दशरथ कुँवर ने बताया कि रसोई गैस एलपीजी की बढ़ती कीमतों से आम आदमी के लिए राहत की खबर है। ऑयल मा...


 अठाना/अठाना इण्डेन ग्रामीण के संचालक दशरथ कुँवर ने बताया कि रसोई गैस एलपीजी की बढ़ती कीमतों से आम आदमी के लिए राहत की खबर है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 30 नवंबर को बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलो ग्राम एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 133 रुपए की कटौती की है। वहीं, सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम 6.25 रुपए घटाए गए हैं। कच्चे तेल के दामों में कमी और रुपये में मजबूती के चलते ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों में कटौती का फैसला लिया है। नई दरें 30 नवम्बर रात्री से लागू हो चुकी है। दिल्ली में अभी तक नॉन सब्सिडी वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 942 रुपए और सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 507 रुपये का मिल रहा था। कटौती के बाद यह 809.50 रुपए सस्ता हो गया. वहीं, सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर की कीमत भी 507.42 रुपए के मुकाबले 500.90 रुपए होगी. ऐसे में अब इनके दामों में कटौती होने से आम आदमी को बड़ी राहत मिलेगी।लगातार 6 महीने दाम बढ़ाने के बाद ऑयल मार्केटिंग कंपनियोंने एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती की है। जून से लगातार सिलेंडर के दाम बढ़ाए जा रहे थे। जून से अब तक सब्सिडी वाले सिलेंडर पर 14 रुपए से ज्यादा की बढ़ोतरी हो चुकी है। 1 नवंबर को ही सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम 2.84 रुपए बढ़ाए गए थे। वहीं, 9 नवंबर को फिर 2 रुपए बढ़ाए गए थे।सब्सिडी पाने वाले ग्राहकों को दिसंबर से हर सिलेंडर पर 308.60 रुपए उनके बैंक अकाउंट में मिलेंगे। हालांकि, यह नवंबर में मिलने वाली 433.66 रुपए के मुकाबले कम होगी।

About Author

Advertisement

 
Top