ad

 

महेश वर्मा महेश वर्मा Author
Title: मंडी के व्यपारी ने लगाई फांसी,पुलिस जांच में जुटी मौत के कारण का पता लगाने
Author: महेश वर्मा
Rating 5 of 5 Des:
 जावद /मंदसौर के खानपुरा क्षेत्र में रहने वाले मण्डी के व्यापारी मनीष जैन ने रविवार को अपने ही घर में फांसी लगा ली. मनीष किराए के घर...

 जावद /मंदसौर के खानपुरा क्षेत्र में रहने वाले मण्डी के व्यापारी मनीष जैन ने रविवार को अपने ही घर में फांसी लगा ली. मनीष किराए के घर में रहता था और कृषि उपज मंडी में लहसुन प्याज का व्यापार पार्टनरशिप में करता था ।थाना शहर कोतवाली के अनुसार जानकारी मिली कि व्यापारी कृषि उपज मंडी में अपने साथी पार्टनर नरेंद्र अग्रवाल रोहित अग्रवाल और मनीष गर्ग के साथ व्यापार करता था प्रथम दृष्टया लेनदेन का और कर्ज का मामला लग रहा है मृतक मनीष जैन की कल रविवार को सुबह भी अपने साथी पार्टनरों से भी लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था बताया जा रहा है कि मृतक ने जब फांसी लगाई तब उसकी पत्नी और बच्चे घर से बाहर बही पार्श्वनाथ गए हुवे थे तब मनीष घर पर अकेला था और उसके बाद उसने ये कदम उठाया जब पड़ोसियों को इसकी जानकारी लगी तो उन्होंने पुलिस को और मनीष की पत्नी को इस घटना की सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मनीष को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया और मनीष ने जिस कमरे में फांसी लगाई उसे पुलिस ने सील कर दिया जिसे एफ एस एल टीम के आने आर खोला जाएगा और जांच की जाएगी ताकि फांसी के कारणों का कोई सुराग मिल जाये सोमवार को मनीष जैन के परिवार और रिश्तेदारों ने थाना शहर कोतवाली पहुंचकर थाना प्रभारी के नाम पर वी एस देवड़ा को निष्पक्ष जांच करने और मनीष जैन के पार्टनरों के ऊपर जल्द से जल्द कार्रवाई करने और गिरफ्तार करने के लिए आवेदन दिया है। मृतक के कमरे में बिस्तर के नीचे से सुसाइड नोट मिल गया है जिसमें दोनों पार्टनर पर 2000000 रुपए बकाया होने की बात सामने आई है जिसे मांगने पर दोनों पार्टनर मृतक को धमकाते थे इसी प्रताड़ना से तंग आकर उसने आत्महत्या की राह चुनी पुलिस हैंडराइटिंग एक्सपर्ट से अक्षरों की जांच कराएगी दोनों पार्टनर बयान देने के लिए थाने नहीं पहुंचे मृतक जावद थाना क्षेत्र का होने से अंत्येष्टि वहां होने की वजह से मृतक की पत्नी के बयान नहीं हो पाए हैं ।

About Author

Advertisement

 
Top