
नीमच कल नीमच सिटी थाना के अंतर्गत गांव पिपलोन में रामप्रताप पाटीदार के कुएं में गठरी में बंधी हुई एक लाश की जानकारी प्राप्त हुई थी जो पूरी तरह डीकंपोज हो चुकी थी नीमच सिटी पुलिस ने बताया कि जानी बाई पति शंकर लाल भील उम्र 65 वर्ष निवासी ग्राम पिपलोन का शव रविवार को ग्राम के ही रामप्रताप पिता शालिग्राम पाटीदार के शामलाती कुएं से मिला है सिखाई के दौरान कुए का पानी खत्म हुआ तो उसमें एक गठरी दिखाई दी जिसे बाहर निकालने पर पता चला कि उसमें शव बंधा हुआ है शव डेढ़ माह पुराना होने से पूरी तरह सड चुका था और पति ने ही मृतका की शिनाख्त की थी मौके स्थल पर जब पुलिस पहुंची तो मृतका के पति ने साड़ी और चूड़ियों के आधार पर जानी बाई के रूप में शव की शिनाख्त की ग्रामीणों ने बताया था कि मृतका का घर गांव से बाहर है उसके कोई संतान नहीं है उसका पति शंकरलाल एक डेढ़ माह से बाहर गांव गया हुआ था ग्रामीणों ने हाल के दिनों में एक दो बार उससे उसकी पत्नी के बारे में पूछा भी था तो वह कहता था कि वह तो राजस्थान में रिश्तेदार के यहां गई हुई है अतः सभी का शक उसके पति पर ही था शंकर लाल गांव में उसके पट्टे की जमीन बेचना चाहता था उसने उसका मौखिक सौदा भी कर रखा था जानी बाई पति को खेत नहीं बेचने दे रही थी इस कारण दोनों के बीच विवाद भी चल रहा था यही नहीं डेढ़ माह से लापता होने के बावजूद शंकरलाल ने जानी बाई की गुमशुदगी दर्ज नहीं कराई और ग्रामीणों के पूछने पर भी यह बताता रहा कि वह रिश्तेदार के यहां गई हुई है इस कारण पुलिस के शक की सुई मृतिका के पति पर आकर टिक गई और पुलिस 24 घंटे इन्वेस्टिगेशन में लगी रही जानी बाई भील की हत्या का पर्दाफाश कर दिया गया जो तथ्य सामने आए हैं उसमें उसके पति द्वारा ही सुपारी देकर जानी बाई की हत्या कराई गई थी इसमें एक जगदीश बावरी और इसके 2 साथी हरि सिंह और गोवर्धन शामिल है हरि सिंह और गोवर्धन को जगदीश बावरी ने ₹50 हजार दिए थे जिससे पुलिस ने ₹40 हजार रिकवर कर लिए हैं शंकर लाल भील के उकसाने पर उसके कहने पर जगदीश बावरी ने उसके 2 साथी के साथ मिलकर हत्या की उसका पूरा जो उदेश्य था इसके पास लगभग पौने 4 बीघा जमीन थी जो शंकरलाल क्रय करना चाहता था जगदीश बावरी को देना चाह रहा था संयुक्त रूप से भूमि दोनों के नाम पर थी इसलिए यह संभव नहीं हो पाया पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए यह सारी घटना रची इन के तीनों साथियों के माध्यम से जानी बाई को मरवाया सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है अब तो भूमि कीमती थी लगभग 15 से ₹20 लाख के आसपास थी ।