ad

 

महेश वर्मा महेश वर्मा Author
Title: शासकीय कन्या उ मा वि जावद को मिली एक और सौगात...
Author: महेश वर्मा
Rating 5 of 5 Des:
विधायक सखलेचा जिले की प्रथम अटल टिंकरिंग लैब का करेंगे लोकार्पण जावद- स्थानीय शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जावद की छात्राओं क...

विधायक सखलेचा जिले की प्रथम अटल टिंकरिंग लैब का करेंगे लोकार्पण
जावद- स्थानीय शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जावद की छात्राओं को एक और बहुत बड़ी सौगात आज मिलने जा रही है ।भारत सरकार द्वारा नीति आयोग के माध्यम से प्रदत्त जिले की प्रथम अटल टिंकरिंग लैब का आज विधिवत उद्घाटन क्षेत्र के विधायक ओमप्रकाश सकलेचा द्वारा किया जा रहा है ।इस अवसर पर सीआरपीएफ नीमच के डीआईजी श्री राजीव रंजन कुमार विशेष रूप से उपस्थित होंगे। संस्था में इस लैब की स्थापना ई टेक रोबोट टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा की गई है ।
 प्राचार्य मुकेश जैन द्वारा एक जानकारी में बताया कि यह लेब विद्यार्थियों को तकनीक के क्षेत्र में बहुत आगे ले जाएगी। इसके माध्यम से विद्यार्थी अपने आसपास के क्षेत्र में जिन समस्याओं से रूबरू होते हैं  उन समस्याओं के समाधान के लिए जो आइडिया उनके दिमाग में विकसित होता है उसका साकार स्वरूप प्रदान करने में यह लेब सहयोगी के रूप में साबित होगी और कहीं ना कहीं इस प्रकार की टिंकरिंग लैब के माध्यम से नए आविष्कार भी सामने आएंगे। भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा वर्ष 2016 से प्रारंभ की गई इस योजना अंतर्गत विभिन्न विशिष्टताओं वाले विद्यालयों का चयन कर उन्हें प्रथम किस्त के रूप में ₹10 लाख तथा उसके पश्चात 5 वर्षों तक ₹2 लाख प्रति वर्ष इस लेब के संचालन हेतु प्रदान किए जाएंगे। इस लेब में लैपटॉप ,प्रोजेक्टर, 3 डी प्रिंटर, ड्रोन ,रोबोट विभिन्न प्रकार के सेंसर्स, समस्त प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक तथा मैकेनिकल टूल्स, टेलीस्कोप, ऑस्किलोस्कोप, माइक्रोकंट्रोलर ,रसबेरी पाई, तथा  इंजीनियरिंग लैब में उपयोग की जाने वाली विभिन्न प्रकार की वस्तुएं  प्रदाय की जा रही है। विद्यार्थी कुशल मार्गदर्शन में इन वस्तुओं की कार्यप्रणाली से से तो परिचित होंगे ही कथा अपने दिमाग में उठने वाले आइडिया को भी साकार रूप प्रदान कर सकेंगे। इस अवसर पर जिले के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के प्राचार्य एवं विज्ञान के शिक्षक भी उपस्थित रहेंगे।

About Author

Advertisement

 
Top