ad

 

महेश वर्मा महेश वर्मा Author
Title: प्रेस क्लब जावद के तत्वावधान में होलिका दहन पर होगा अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन, यह यह रहेंगे कवि-कवियत्रियां मौजूद, यह पढे खबर
Author: महेश वर्मा
Rating 5 of 5 Des:
जावद । चौथा स्तम्भ पत्रकारिकता क्षेत्र में अग्रणी रहने वाले प्रेस क्लब जावद संरक्षक नारायण सोमानी ने बताया है कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी ...


जावद । चौथा स्तम्भ पत्रकारिकता क्षेत्र में अग्रणी रहने वाले प्रेस क्लब जावद संरक्षक नारायण सोमानी ने बताया है कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी होलिका दहन 13 मार्च 2025 गुरूवार को रात्रि 8 बजे श्री परकोटा हनुमान मंदिर के पास अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन आयोजित होगा। इस बार प्रेस क्लब जावद के तत्वावधान में अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन में नगर में नए नए कवि-कवियत्रियां पहली बार कवि सम्मेलन के मंच पर नजर आएंगे मुख्यरूप से रजनीश शर्मा (मालवी हास्य) सीतामऊ, तबस्सुम अश्क (गीत गजल) उज्जैन, मनोहर मन्नू (हास्य संचालन) तोफ़ाखेड़ा, दिव्यांश जैन (हास्य फटाखा) रतलाम, दीपशिखा रावल (ओज), प्रियांशी पूर्णिमा (श्रृंगार) कालापिपल, विनोद 9560 हास्य सम्राट मंदसौर, अंकित दीवाना (ओज), योगेश शर्मा (वीर रस) सूत्रधार सहित कवि-कवियत्रियां एक से बढकर अपनी अपनी आवाज से श्रोत्राओं को गुद-गुदाएंगे। प्रेस क्लब संरक्षक नारायण सोमानी, अध्यक्ष ओमप्रकाश कसेरा, उपाध्यक्ष नोशाद अली, उपाध्यक्ष महेश वर्मा, सचिव राहुल सिसोदिया, सहसचिव अंकित जैन, कोषाध्यक्ष आशीष बैरागी, प्रवक्ता विजयसिंह चौहान कार्यकारिणी सदस्य प्रितेश सारडा, श्याम सारडा, गोपाल नरवाडिया, मेहमूद हुसैन, युवराज नामदेव, राजेश बंटी बैरागी, विधि सलाहकार शांतिलाल प्रजापत ने नगर एवं आसपास क्षेत्र के रहवासियों से निवेदन किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन को सफल बनाए।

About Author

Advertisement

 
Top