ad

 

महेश वर्मा महेश वर्मा Author
Title: अली असगर कि याद में खुनी मातम हुई, रात्रि में निकलेगे दहकते अंगारों पर.........
Author: महेश वर्मा
Rating 5 of 5 Des:
अठाना हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मोमिनपुरा खंदक चौक पर आज 11:00 बजे खूनी मातम हुई उसी के साथ रात्रि में निकलेंगे दहकते अंगारों पर गांव में शह...





अठाना हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मोमिनपुरा खंदक चौक पर आज 11:00 बजे खूनी मातम हुई उसी के साथ रात्रि में निकलेंगे दहकते अंगारों पर गांव में शहादत हुसैन मनाया जाएगा उक्त संदर्भ में अंजुमन हुसैनिया कमेटी सदर इरफान हैदर ने बताया कि मोमिनपुरा के खदक चौक असगरी मैदान पर रोजा अली परिसर में कमेटी के तत्वाधान में हजरत इमाम हुसैन के बलिदान की याद में आज 9:00 तारागढ से आए मौलाना सहय्यद नकि हुसैन जाफरी साहब द्वारा मजलिस का प्रोग्राम हुआ इसके पश्चात खूनी मातम की गई आज रात्रि 11:00 बजे चूल पर दूल्हे वन दहकते अंगारों पर पैग़ंबरे इस्लाम के नवासे हजरत इमाम हुसैन वह उनके 72 जानिसार साथियों को कर्बला के मैदान में शहीद कर दिया गया था उनकी याद में खुनी मातम किया गया।

About Author

Advertisement

 
Top