ad

 

महेश वर्मा महेश वर्मा Author
Title: 108 एम्बुलेंस स्टाॅफ द्वारा ग्रामीणों को निशुल्क सेवा के लिये जागरूक किया गया
Author: महेश वर्मा
Rating 5 of 5 Des:
जावद/मन्दसौर शामगढ। ग्राम पिछला खेडी मे गरोठ 108 एम्बुलेंस के स्टाॅफ इमरजेन्सी मैडिकल टेक्नीशियन हरीश शर्मा और सहायक चालक राकेश कमलवा  द...
जावद/मन्दसौर शामगढ। ग्राम पिछला खेडी मे गरोठ 108 एम्बुलेंस के स्टाॅफ इमरजेन्सी मैडिकल टेक्नीशियन हरीश शर्मा और सहायक चालक राकेश कमलवा  द्वारा वहा पर उपस्थित लोगों को 108 एम्बुलेंस की निशुल्क सेवा का लाभ किन किन घटनाओं और बीमारियों मे लिया जा सकता हे ये विस्तार से समझाया । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य केवल यह था कि 108 एम्बुलेंस के प्रति लोगों के बीच जागरूकता आये ताकी वो आपातकालीन स्थिति मे इसे निशुल्क बुलवाके इस सुविधा का लाभ सही समय पर लै सके।

About Author

Advertisement

 
Top