ad

 

महेश वर्मा महेश वर्मा Author
Title: ग्राम निपानिया आबाद में अंधे मोड़ पर स्पीड ब्रेकर नही होने से प्राथमिक विद्यालयों के छोटे छोटे बच्चों को निकलने में भारी परेशानी...
Author: महेश वर्मा
Rating 5 of 5 Des:
अंकित जैन   जावद मोड़ी ग्राम मोड़ी से तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम निपानिया आबाद में अंधे मोड़ पर स्पीड ब्रेकर नही होने से नीमच ...

अंकित जैन  
जावद मोड़ी ग्राम मोड़ी से तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम निपानिया आबाद में अंधे मोड़ पर स्पीड ब्रेकर नही होने से नीमच से  सिंगोली जाने वाली कही गाड़ियां ,बस ,ट्रक ,जीप आदि तीव्र गति से होकर गुजरते है जो कि यहां ।निपानिया आबाद गाव में सड़क किनारे ही प्राथमिक स्कूल बना हुआ है ।जिससे छोटे छोटे बच्चे वहां खेलते रहते है ।एवं साथ ही घर जाने के लिए ही उसी मोड़ से होकर गुजरते  है ।जो कि छोटे छोटे बच्चों एवं उनके परिजनों को रोजाना  भय बना रहता है कि कही हमारे बच्चे के साथ रोड़ से गुजरते वक़्त कोई एक्सीडेंट या बड़ा हादसा न हो जाये ।जानकारी के अनुसार बताया कि यहां आये दिन  हादसा होता रहता है ।जो कि आमने सामने वाले कि इतनी जोरदार भिड़ंत होती है कि  यहां पर किसी  न किसी एक कि जान जानी निश्चित हो ही जाती है । जिसके लिए ग्रामीणो ने बताया कि यहां अंधे मोड़ पर अतिशीघ्र ही  दो या तीन स्पीड ब्रेकर बन जाये तो यहां दुर्घटना होनी भी बंद हो जाएगी एवं साथ ही स्कूल पड़ने जाने वाले  विद्यार्थियों को भी कोई आने जाने में परेशानी नही आएगी । जिससे छोटे छोटे बच्चे बिना किसी  डर के स्कूल टाइम से आ जा सकेंगे।

About Author

Advertisement

 
Top