पुष्कर(राज.) तीर्थनगरी पुष्कर में वर्ष 1975 के बाद हुई रिकॉर्ड बारिश (Heavy rain) से सभी 52 घाट जलमग्न हो गए हैं. प्रदेश में लगातार हो रही जबर्दस्त बारिश से राज्य के कई हिस्सों में हालात खराब हो गए हैं
राजस्थान का बीसलपुर बांध (Bisalpur dam) के आज सभी गेट खुल सकते हैं. जयपुर की तर्ज पर दूसरे बड़े शहरों में भी लो-फ्लोर बसें चलेंगी. सावन बीत गया, लेकिन राजधानी जयपुर का रामगढ़ बांध खाली रह गया है.।