ad

 

महेश वर्मा महेश वर्मा Author
Title: नगर के प्रमुख मार्ग तुम्बा रोड पर बडि दुर्घटना को निमंत्रण देता गड्डा,स्कूल वाहन,दोपहिया वाहन चालक व् पैदल राहगीर कीचड़ व पानी से भरे गड्डो में निकलने को मजबूर...
Author: महेश वर्मा
Rating 5 of 5 Des:
*आला अधिकारी व राजनेता का भी लगा रहता है,इसी सड़क पर आना जाना* अठाना तुम्बा रोड सीसी सड़क मार्ग वार्ड नं 3 में कई बार नाला निर्माण...


*आला अधिकारी व राजनेता का भी लगा रहता है,इसी सड़क पर आना जाना*

अठाना तुम्बा रोड सीसी सड़क मार्ग वार्ड नं 3 में कई बार नाला निर्माण के लिए सर्वे भी हो गया और लाइनिंग भी डाली गई परन्तु 4वर्षो में नाला नही बन पाया आसपास के रहवासीयो का पानी अभी तक नाला या नाली ना बनने के कारण सिधा रोड पर आता है   जिसके कारण सडक खस्ताहाल होकर जर्जर हो गई।यहा सड़क कम और गड्ढे ज्यादा दिख रहे है।प्रमुख सड़क होने से सभी आला अधिकारी और राजनेता भी इसी मार्ग पर आवागमन करते है। यहा पूर्व में सी सी रोड पर डामरीकरण किया गया था वो भी एक माह तक नही चल पाया पानी कि निकासी नही होने से वार्ड वासी परेशान है और सडक बनने के कुछ माह बाद फिर उखड़ने लग जाती है।
हर बार स्थानीय नागरिकों द्वारा इसकी उच्च शिकायत करने के बाद भी कोई उचित निराकरण नही किया जाता है।वर्तमान में कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश से ही यह सड़क पूरी तरह उखड़ने व उनमें बने गड्डो में पानी भरा गया। जिससे सड़क पर वाहन चालक और पैदल चलने वाले सभी परेशान हो रहे है।जानकारी के अनुसार इस सड़क के दोनों छोर पर पक्की नालियों का निर्माण नही होने से सड़क पर पानी का भराव हो जाता है।जिससे जगह जगह डामर निकलने के साथ ही सड़क पर के मध्य कई जगह छोटे बड़े गड्ढे हो जाते हैं।इसमें हो रहे गड्डो के चलते प्रतिदिन आवागमन करने वाले वाहन चालको को हर समय दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता हैं।रहवासियों द्वारा मटेरियल डलवाया गया था  लेकिन कुछ समय बाद गिट्टी निकलकर ऊपर आ जाने से व विगत दिनों से हो रही बारिश के चलते इसमें छोटे बड़े गड्ढे होने के साथ ही कीचड़ ही कीचड़ व्याप्त हो गया।और पानी भराने से यह सड़क गड्डो में तब्दील हो गई।जिससे प्रतिदिन आने -जाने वाले पैदल राहगीर व स्कूलों के वाहन चालक परेशान होते नजर आ रहे । आसपास के कई गांवों के लोग रोजाना सैकड़ों  आवागमन करते हैं उनको परेशानियों का सामना उठाना पड़ता है ऐसा ना हो कि कभी यह गड्ढा बड़े हादसे को निमंत्रण दे बैठे अधिकारी इस ओर ध्यान दें।

About Author

Advertisement

 
Top