ad

 

महेश वर्मा महेश वर्मा Author
Title: ग्राम ढाबा मे आयरन की गोली के फायदे गिनाए , अमृत उत्सव मनाया....
Author: महेश वर्मा
Rating 5 of 5 Des:
 ढाबा। आंगनवाड़ी केंद्र ढाबा में आज एनीमिया मुक्त भारत के अंतर्गत सभी किशोरी बालिकाओं एवं ग्रामीण महिलाओं को  आयरन की गोली के फायदों क...

 ढाबा। आंगनवाड़ी केंद्र ढाबा में आज एनीमिया मुक्त भारत के अंतर्गत सभी किशोरी बालिकाओं एवं ग्रामीण महिलाओं को  आयरन की गोली के फायदों के बारे मे जानकारी देकर आयरन गोली खिलाई गई ।अमृत उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें गर्भवती एवं धात्री माताओं को स्तनपान के बारे में समझाइश दी गई एवं गोद भराई करवाई गई जन्म से शिशु को माता का दूध सर्वोत्तम माना गया है एवं शिशु को माता का दूध  ही पिलाया जावे उसके बारे में उपस्थित महिलाओं को जानकारी दी गई उक्त कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सरोज मेहता सहायिका रामकन्या बेरागी एएनएम सुलोचना शर्मा आशा कार्यकर्ता रेखा बेरागी एवं समूह की महिलाएं और ग्राम के जनप्रतिनिधि और स्कूल की अध्यापक उपस्थित थे।

About Author

Advertisement

 
Top