कंजार्डा, लगातार 4-5 दिनों से चल रही बारिश के कारण अंचल के सभी नदी नाले उफान पर है। कंजार्डा की रूपा एवं दुधवा नदी की पुलियाओं के ऊपर पानी होने से लोगो को परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। वही सुबह 11 बजे से कंजार्डा व बसस्टैंड के बीच बहने वाले नाले का पानी पुलिया के ऊपर आजाने से गांव का आपस का सम्पर्क टूट गया नाले के उफान पर आने से कई बहने भाई की कलाई पर राखी बांधने से वंचित रह गई बहन व भाई के बीच नाला बना मुसीबत बहने भाई के राखी बांधने के लिए भगवान से नाला उतर ने की प्रार्थना कर रही है। नदी नालो के कारण कई बहनो को भाइयो को नदी किनारे 3 से 5 घण्टे बिताने पड़े। समाचार लिखे जाने तक नदी नालें उफान पर थे। बरसात के कारण दुकान दारो के भी राखियां नही बिकी व्यापार मन्दा रहा।
Home
»
»Unlabelled
» बहने भाई की कलाई पर राखी बांधने से वंचित रह गई....
About Author
The part time Blogger love to blog on various categories like Web Development, SEO Guide, Tips and Tricks, Android Stuff, etc including Linux Hacking Tricks and tips. A Blogger Template Designer; designed many popular themes.
Advertisement
