नारायण सोमानी
जावद। नगर से लगभग 5 किलो मीटर दुर ग्राम खोर में जावद जनपद सदस्य एवं कांग्रेस नेता प्रकाशचंद्र मेघवाल ने बुधवार को राजस्थान बार्डर से टेक्स बचाकर अवैध भारी वाहन निकलने से गाँवो की सडको में बीच बीच में खडे एवं धुल मिट्टी से स्वास्थ्य खराब हो रहा है। सभी कारण को लेकर नीमच जिला कलेक्टर अजयसिंह गंगवार, ऩीमच पुलिस अधीक्षक राकेश सगर, जावद थाना प्रभारी कन्हैयालाल दांगी, नयागाँव चोकी प्रभारी परमानंद गिरवाल को आवेदन देकर बताया है की बरसात का मौसम के कारण व रोज अवैध रुप से टेक्स बचाने के चक्कर में करिबन 200 भारी वाहन टोल चुराकर या बार्डर चुराकर बांगरेडा से बोरखेडी,से खोर आ रहे है। साथ ही नागदा, सरवानिया मसानी, खोर होते हुए विक्रम सिमेंट आ रहे है। दामोदरपुरा कानका होते हुए विक्रम खोर आ रहे है। उस कारण सडक पर से 150 टन की अवेध डम्पर गाडिया दिन रात निकल रहे है। जिससे गाँवो का रोड पुरी तरह टुट गया है। सुबह रोज स्कुल जाने वाले बच्चो का भी डर लगता है। अपने माता पिता को भी डर रहता है। जेसे तेसे करके अपना बच्चा घर पर सुरक्षित आ जाए । आदी बातो को लेकर आवेदन दिया है। जनपद सदस्य प्रकाशचंद्र मेघवाल ने बताया है की शीघ्र ही सम्बंधित अधिकारी इस ओर तुरंत ध्यान लगाकर अवैध डम्पर बंद कराए।