मप्र तृतीय वर्ग शास कर्म संघ जिला शाखा नीमच के अध्यक्ष श्री कन्हैयालाल लक्षकार ने बताया कि संगठन की बैठक 18 अगस्त को सम्पन्न हुई । आगामी 08 सितम्बर रविवार को "द्वारिकापुरी" उत्कृष्ट विद्यालय के सामने,बस स्टैंड रोड़- मनासा में "संभागीय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह" रखा गया है, इसकी तैयारियों एवं सदस्यता अभियान की समीक्षा की गई । बैठक सर्वश्री सुरेश नागदा, राकेश पाटीदार, निरंजन देव रावल,बंशीदास बैरागी, बापूलाल रावत, नरेन्द्र जैन, जुगलकिशोर नागोरा, बालमुकुन्द शर्मा, चन्द्रशेखर शर्मा, दिनेश कुमार भट्ट, रामप्रसाद गेहलोद, कैलाश गेहलोद, कैलाश हाड़ा, विनोद राठौर, नागेश जोशी व कैलाश रावत की उपस्थिति में हुई । संभागीय सम्मेलन व सम्मान समारोह माननीय विधायक महोदय श्रीमान अनिरूद्ध मारू-मनासा(नीमच) व श्रीमान हरदीपसिंह जी डंग-सुवासरा(मंदसौर) मुख्य अतिथि, श्री अरूण द्विवेदी प्रांतीय अध्यक्ष की अध्यक्षता एवं प्रांतीय पदाधिकारियों व जिला शाखा-इंदौर, धार, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, देवास व मंदसौर के अध्यक्षगण के विशेष आतिथ्य में होगा । उक्त आयोजन में सम्मानित होने वालो में सेवानिवृत पदाधिकारी
सर्वश्री बापूलाल रावत, घनश्याम नीमा, बालारामदास बैरागी, अर्जुन पंजाबी, दुलीचंद कछावा, कैलाश कुमावत, पूरनमल जैन, मदनलाल ओझा,वरदीचंद गांधी, रमेश नागदा, देवीलाल शर्मा, मोहम्मद युनुस खान, अशोक कुमार वैद्य, जगन्नाथ पंवार,सुरेन्द्र निगम, गोवर्धनलाल मजावदिया, रामेश्वर जोशी, ओमप्रकाश नागदा, गोपाल नागदा, विश्वनाथ कनावर, रूक्मणदेवी सालवी, सुभाष जैन,शांतिलाल जोशी, राजेन्द्र श्रीमाल, श्याम सालवी, कन्हैयालाल सोनी, वासुदेव ऐरन, फजलूर्रहमान खान, श्रीमती इंदुमति ओझा, शिवप्रसाद नागदा, रमेशचन्द्र पुरोहित, श्यामबाबू , श्रीमती कला मालवीय, रोड़ीलाल कछावा, मोहन लाल व्यास, ओमप्रकाश क्षत्रिय, ईश्वरसिंह चंद्रावत, रामचंद्र शर्मा
हमारे सहयोगी मार्ग दर्शक
सर्वश्री के एल बामनिया डीईओ-नीमच, डाॅ पी एस गोयल डीपीसी-नीमच, श्री एस एस धनेरिया बीईओ,श्री बीएल परमार-बीईओ-मनासा, श्री ओपी कुमावत-बीईओ-नीमच,श्री बी एल बसेर-बीआरसी-मनासा, श्री अशोक कुमार बाघेला-महागढ़,श्री बीके कुमावत-मनासा, श्री आर एल आमेटा-प्राचार्य डाईट-नीमच, डाॅ श्री राजेश पाटीदार-मनासा, श्री बसंत कुमार लिमिये-मनासा, श्री सुरेश शर्मा-मनासा,श्री अनिल गोयल-नीमच
मनासा से सेवानिवृत्त हो चुके असरदार बीईओ
सर्वश्री एसएल दडिंग-नाहरगढ़, केएस बानवा-बूढ़ा, आरएस सोमानी-मनासा
वार्षिक कैलेंडर व अन्य क्षेत्र में सहयोगी*
सर्वश्री नरेन्द्र जैन,अर्जुन विजयवर्गीय सत्यनारायण सोनी,श्री कैलाश पाराशर, मांगीलाल चौधरी, गोपाल बारिवाल, कन्हैयालाल पुरोहित, मंगल कुशवाह एवं *शिक्षा विभाग के लिए समर्पित -श्री गोपालदास बैरागी जिला मोटीवेटर-कड़ीखुर्द(मनासा) के साथ विशेष आर्थिक सहयोगकर्ता लगभग 125 से अधिक साथियों का सम्मान रजत पदक 8•5ग्राम से प्रांतीय अध्यक्ष श्री अरूण द्विवेदी के हाथों करवाया जावेगा । आभार प्रदर्शन राकेश पाटीदार ने किया ।