सुनील धाकड़ कंजार्डा
नीमच - प्रदेश के पत्रकारों व विशेषकर अंचल के पत्रकारों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाने वाला प्रदेश का सबसे शसक्त संगठन, आँचलिक पत्रकार संघ का प्रादेशिक सम्मेलन व कार्यशाला रतलाम में 15 सितंबर को आयोजित होगा ।
आयोजन प्रदेश अध्यक्ष श्री रमेश टांक के मार्गदर्शन में तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्यप्रदेश आंचलिक पत्रकार संघ के संस्थापक संयोजक राष्ट्रपति से पद्मश्री प्राप्त श्री विजयदत्त श्रीधर भोपाल तथा मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय सामाजिक मंत्री श्री थावर चंद गहलोत, मध्य प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पी.सी.शर्मा , कृषि तथा रतलाम जिला प्रभारी मंत्री सचिन यादव, खेल युवा कल्याण एवं उच्च शिक्षा विभाग मंत्री श्री जीतू पटवारी, पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन , विधायक चैतन्य कश्यप, विधायक हरदीप सिंह डंग व रतलाम जिलें के विधायकगण , झाबुआ संसदीय क्षेत्र के सांसद गुमानसिंह डामोर रहेंगे । कार्यक्रम में मुख्य वक्ता सुश्री मीनाक्षी नटराजन पूर्व सांसद रहेंगे । साथ ही प्रदेश के विख्यात व वरिष्ठ संपादक ,पत्रकार और वक्ता अपनी प्रखर वाणी से कार्यक्रम को संबोधित करेंगे ।
15 सितंबर को आयोजित होने वाले इस विशाल सम्मेलन में प्रदेश की नामी हस्तियां शिरकत करेंगी । कार्यक्रम की जानकारी जिला अध्यक्ष बेनाटिक कपूर , मनासा तह.अध्यक्ष सुनील धाकड़ ने जानकारी देते हुए बताया की नीमच जिलें से बड़ी संख्या में पत्रकार साथी प्रादेशिक सम्मेलन एवं सम्मान समारोह व कार्यशाला में सम्मिलित होंगे । आयोजन को सफल बनाने की अपील राकेश मालवीय नीमच , गोपाल पेंटर जीरन , दिनेश गर्ग सिंगोली संदीप बाफना जावद , अब्दुल शेरू गौरी नीमच , राकेश सेन आदि पत्रकार साथी ने की।