ad

 

महेश वर्मा महेश वर्मा Author
Title: रामपुरा में बादल फटे भारी बारिश में कई वाहन बहे....
Author: महेश वर्मा
Rating 5 of 5 Des:
नीमच । वर्तमान में नीमच जिले में औसत बारिश से कहीं ज्यादा बारिश हो चुकी है। रविवार को जिले के रामपुरा नगर में हुई 3 घंटे की जोरदार बार...

नीमच । वर्तमान में नीमच जिले में औसत बारिश से कहीं ज्यादा बारिश हो चुकी है। रविवार को जिले के रामपुरा नगर में हुई 3 घंटे की जोरदार बारिश में कई वाहन बहते हुए दिखाई दिए ।आज दोपहर 2‌बजे लगभग  हुई बारिश में नगर के लाल बाग एरिया में सड़कों पर तेज़ बहाव से पानी आ गया । जिससे  सड़क पर खड़े कई वाहन तेज बहाव में बहते नजर आए । इस दौरान लोग वाहनों को बहाव में रोकते व किनारे पर खड़े करते नजर आए । दरअसल नगर ऊंचाई  पहाड़ी  पर बसा है और बारिश भी जोरदार हुई।  इसके चलते पानी का बहाव नीचे की ओर इतना तेज हो गया ।  कई वाहन बैंड गाड़ी, मोटरसाइकिल, पानी में बहते हुए दिखाई दिए।नगरवासी बहते वाहनों को बचाने का प्रयास करते दिखाई दिए। समाचार लिखे जाने तक इसी तरह की धन हानि या जनहानि की सूचना नहीं है यह एक अच्छी बात रही है।

About Author

Advertisement

 
Top