ad

 

महेश वर्मा महेश वर्मा Author
Title: नीमच जिले के रामपुरा में घास भैरू की सवारी क्यो रूक गई .....
Author: महेश वर्मा
Rating 5 of 5 Des:
रामपुरा/नीमच(मप्र) रामपुरा कस्बे में घास भैरू की सवारी निकलने के दौरान बुधवार को सुबह 11 बजे मदार बाग में जुलूस पहुंचने के दौरान वह...


रामपुरा/नीमच(मप्र) रामपुरा कस्बे में घास भैरू की सवारी निकलने के दौरान बुधवार को सुबह 11 बजे मदार बाग में जुलूस पहुंचने के दौरान वहां पर मुस्लिम समाज का लंगर चलने के कारण विवाद हो गया। भोई समाज के एक युवक के साथ अन्य समुदाय के युवकों के द्वारा मारपीट करने पर लोगों में आक्रोश फैल गया। जिसके बाद मौके पर घास भैरू को रखकर विरोध जताया गया। इस पर पुलिस प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंचा और समझाइश की गई। सांप्रदायिकता न भड़के इस पर तुरंत मौके पर एएसपी राजीव मिश्रा और एडीएम विनय कुमार धोका सहित पुलिस बल पहुंच गया था।



About Author

Advertisement

 
Top