ad

 

महेश वर्मा महेश वर्मा Author
Title: सनावदा में पीली लेने गई महिला की मौके पर मौत ,सनावदा की घटना पर विधायक श्री जगदीश देवड़ा ने शोक संवेदना व्यक्त की.........
Author: महेश वर्मा
Rating 5 of 5 Des:
*कलेक्टर श्री मनोज पुष्प से चर्चा कर दिलाई आर्थिक सहायता* *संबल योजना का लाभ दिलाने के लिए प्रक्रिया के भी निर्देश*  गोपाल पें...

*कलेक्टर श्री मनोज पुष्प से चर्चा कर दिलाई आर्थिक सहायता*

*संबल योजना का लाभ दिलाने के लिए प्रक्रिया के भी निर्देश*

 गोपाल पेंटर
जीवन/मन्दसौर जिले की मल्हारगढ़ तहसील के ग्राम सनावदा में शनिवार सुबह मिट्टी खोदने गई एक मां-बेटी हादसे का शिकार हो गई। घटना में महिला संगीता धानका की मृत्यु हो गई।
महिला की मृत्यु पर स्थानीय विधायक श्री जगदीश देवड़ा ने शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कलेक्टर श्री मनोज पुष्प से चर्चा कर घायल बच्ची के पर्याप्त एवं बेहतर उपचार किए जाने हेतु मॉनिटरिंग की बात कही। साथ ही आपने कहा कि महिला के परिवार को तात्कालिक रूप से आर्थिक सहायता मिले इस हेतु ₹10000 रेडक्रॉस से एवं ₹5000 की नकद सहायता परिवार को उपलब्ध करवाई गई।
उल्लेखनीय है कि मृतक महिला के पति भोपाल जेल में बंद है। विधायक श्री देवड़ा ने कलेक्टर श्री पुष्प से चर्चा में यह भी कहा कि प्रक्रिया के तहत पति अपनी पत्नी के अंतिम संस्कार में शामिल हो, उसके लिए भी व्यवस्था गत औपचारिकताएं पूरी करवाई जाए। साथ ही संबल योजना के तहत ₹ चार लाख की आर्थिक सहायता दिलाने हेतु भी प्रकरण तैयार किया जाए और जल्द से जल्द सहायता भी पीड़ित परिवार को दिलाई जाए।

About Author

Advertisement

 
Top