नीमच 6 मई 2020, जिला न्यायालय नीमच श्री हृदेश द्वारा कफर्यु अविध के दौरान जिला मुख्यालय नीमच के सभी न्यायालयों में कार्य स्थगित करने के आदेश दिए गए है। यह भी स्पष्ट किया गया है, कि मनासा व जावद तहसील न्यायालयों में वर्तमान में कफर्यू नही होने के कारण विविध आदेश क्रमांक 12 दिनांक 4 मई 2020 के पालन में न्यायालय पूर्ववत निरंतर कार्यरत रहेगें।
जिला न्यायाधीश श्री हृदेश द्वारा जारी आदेशानुसार उक्त कफर्यू की अवधि में जमानत आवेदनों व अन्य आवश्यक प्रकृति के प्रकरणों की सुनवाई हेतु तहसील नीमच के लिए अपर जिला न्यायाधीशगण की प्रत्येक दिवस दोपहर 3 से 4 बजे की डयूटी नियत की गई है। जिसमें 8, 9 मई 2020 को श्री जसंवतसिंह यादव अपर सत्र न्यायाधीश नीमच एवं दिनांक 11, 12 मई 2020 को श्री अजयसिंह ठाकुर प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश नीमच व दिनांक 13,14,15 मई 2020 को श्री विवेक कुमार प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश के चतुर्थ अति. न्यायाधीश नीमच की डयूटी नियत की गई है।
कफर्यू अवधि समाप्त होने पर यह आदेश स्वत: समाप्त माना जाकर विविध आदेश क्रं.12 दिनांक 4 मई 2020 के अनुसार जिला मुख्यालय नीमच के सभी न्यायालयों द्वारा प्रात: 11 से 2 बजे तक न्यायालयीन कार्य सम्पादित किया जावेगा। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया गया है, कि वे भी 15 मई 2020 तक की अवधि के कार्य दिवसों में न्यायिक मजिस्ट्रेट की रिमांड डयूटी नियत करने का आदेश पारित करें।