भाटखेडी-(उमेश सेन) गांव भाटखेडी स्थानीय बस स्टेण्ड पर मनासा रोड की तरफ से बारिश पानी बहकर आता है जो ग्रामीणों के लिए मुसीबत बन जाता है
उक्त जानकारी देतै हुए समाजसेवी नरेंद्र पोगरा ने बताया कि भाटखेडी बस स्टेण्ड से लेकर जामुनिया चोराहा तक नाला निर्माण नहीं होने के कारण बरसात में ग्रामीणो कै घरों में बारिश पानी घुस जाता है रोड की ऊंचाई अधिक होने के कारण व नाला निर्माण नहीं की वजह जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है गत वर्ष भी भारी बारिश के कारण लोगों के घरों के मैं पानी घुस गया था जिसमें ग्रामीणों को काफी नुकसान का हो गया था एक वर्ष बीत जाने बाद भी ग्राम पंचायत व लोक निर्माण विभाग ने इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया!,अगर समय रहते इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया तो बरसात में भारी मुसीबत का सामना करना पड़ा सकता है।