ad

 

महेश वर्मा महेश वर्मा Author
Title: आज के दिन करें बालाजी की पूजा शनिदेव होंगे प्रसन्न.....
Author: महेश वर्मा
Rating 5 of 5 Des:
हिंदू धर्म और ज्योतिषशास्त्र में हफ्ते का हर एक दिन किसी खास देवी देवता की पूजा को समर्पित होता हैं वही सोमवार का दिन शिव, मंगलवार...



हिंदू धर्म और ज्योतिषशास्त्र में हफ्ते का हर एक दिन किसी खास देवी देवता की पूजा को समर्पित होता हैं वही सोमवार का दिन शिव, मंगलवार का दिन हनुमान जी, बुधवार को श्री गणेश, गुरुवार वाले दिन भगवान श्री विष्णु, शुक्रवार का दिन माता संतोषी, श​निवार का दिन शनिदेव और रविवार वाले दिन भगवान सूर्य की आराधना करने से शुभ फल की प्राप्ति होती हैं


मगर शनिवार को अगर आप भगवान शनिदेव के साथ हनुमान जी की पूजा आराधना करते हैं तो शनिदेव की अपार कृपा के भागीदार बनते हैं। तो आज हम आपको शनिवार के दिन पूजन की विधि और महत्व बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं।

कथाओं के मुताबिक रामायण काल में रावण ने एक बार शनिदेव को भी बंधी बना लिया था। उस वक्त हनुमान जी ने शनिदेव को रावण के कब्जे से मुक्त करवाया था। उस बात से खुश होकर शनि देव ने हनुमान जी को वर दिया था कि जो भी मनुष्य आपकी पूजा करेगा, उसे उसके द्वारा अनजाने में किए गए पाप से मुक्ति प्राप्त कर सकता हैं उसे मेरे क्रोध का भागीदार नहं बनना पड़ेगा। पाप कर्मों से मुक्ति दिलाने के साथ शनि हनुमान जी के भक्त ही हर मनोकामना सबसे पहले पूरी करते हैं खासतौर पर जो लोग शनिवार वाले दिन हनुमान जी की पूजा करते हैं उनकी मन की हर इच्छा शनिदेव जल्द पूरी कर देते हैं।


मान्यता के मुताबिक शनिवार वाले दिन अगर आप हनुमान चालीसा का पूरा पाठ करते हैं तो शनिदेव और हनुमान जी खुशी आपके ऊपर सदैव बनी रहती हैं आपके और परिवार के ऊपर किसी भी तरह का दुख दर्द असर नहीं करता हैं हनुमान चालीसा के साथ अगर आप सुंदरकांड का पाठ भी पढ़ लें तो आपके लिए फलदायी सिद्ध होगा।

About Author

Advertisement

 
Top