अठाना भारत को स्वतंत्र हुए 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर पूरे राष्ट्र में यह वर्ष अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है इसी क्रम में मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के आह्वान पर प्रशासन के सहमति पर प्रत्येक विद्यालय में दिनांक 1 अगस्त 2022 को विद्यालय में भारत माता का पूजन अर्चन और भारत माता की आरती तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अथवा राष्ट्र की सेवा में लगे हुए सैनिकों के परिवार को सम्मानित किया । अठाना के विभिन्न विधालयो के कार्यक्रम में ग्राम अठाना स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय श्री बद्री दत्त जी भट्ट साहब के परिवार के श्री रजनीकांत जी भट्ट ,श्री दिनेश चंद्र जी भट्ट एवम जय प्रकाश जी भट्ट एवम वीर सैनिक जो देश की सीमा में अपनी सेवा दे रहे हैं श्री महेंद्र सिंह जी राजावत ,श्री प्रदीप जी आडा को साल श्रीफल एवं गुलदस्ता भेंट कर सम्मान किया गया। मध्यप्रदेश शिक्षक संघ ब्लॉक शाखा ,तहसील शाखा जावद , जिला सचिव सुनील कुमार शर्मा ,ब्लॉक जावद कोषाध्यक्ष कमल अग्रवाल,जावद तहसील अध्यक्ष दिनेश सेन सचिव शोकिन कीर प्रहलाद धाकड़ , इत्यादि शिक्षकों के द्वारा देश हित में मर मिटने वाले वीर शहीदों को याद कर उनके विषय में अपना विचार व्यक्त कर *हर घर तिरंगा* अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया गया।
। यह जानकारी जावद ब्लाक प्रवक्ता ओमप्रकाश डाँगी द्वारा दी गईं।