अठाना वार्ड नंबर 13 अठाना में पीडब्ल्यूडी द्वारा किए जा रहे नाले के निर्माण कार्य में भारी लापरवाही बरती जा रही है। स्थानीय नागरिकों की शिकायत है कि निर्माण में सही मात्रा में सीमेंट और गिट्टी का उपयोग नहीं किया जा रहा है, जिससे नाले की गुणवत्ता बेहद कमजोर हो सकती है।इस संबंध में कई बार उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। यदि इसी तरह घटिया निर्माण जारी रहा, तो इसका सीधा नुकसान नगरवासियों को होगा। वार्ड वासीयों कि मांग है कि इस कार्य को तत्काल रोका जाए और इसकी निष्पक्ष जांच कराई जाए। सही और योग्य ठेकेदार से ही निर्माण कार्य करवाया जाए, ताकि भविष्य में यह लंबे समय तक टिकाऊ रहे और जनता के धन का दुरुपयोग न हो।जनता की आवाज उठाने वाले
महेन्द्र सिंह सिसोदिया (जीतू बना)
जिला उपाध्यक्ष, कांग्रेस कमेटी, नीमच पार्षद प्रतिनिधि, नगर परिषद, अठाना