आरोग्य सेवा समिति मंदसौर के अध्यक्ष ओम बड़ोलिया ने कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग से मिलकर मंदसौर जिले में कुत्तों (श्वानों) के साथ हो रहे क्रूरतापूर्ण व्यवहार को बंद करवाने की मांग की। इस दौरान श्री बड़ोदिया ने कलेक्टर श्रीमती गर्ग को गौ आरोग्य सेवा समिति द्वारा मुक पशु पक्षियों के हितार्थ किये जा रहे कार्यों की जानकारी फाइल के माध्यम से दिखाई गई।
ओम बड़ोदिया ने श्वानों के साथ हो रहे क्रूर व्यवहार के प्रति कलेक्टर श्रीमती गर्ग का ध्यान आकृष्ट करते हुए बताया कि हमारी समिति विगत 13 वर्षों से मूक प्राणियों की सेवा करता आ रही है। कई दिनों से देखने में आ रहा है कि मंदसौर जिले के अंदर नगरपालिका, नगर परिषदों द्वारा कुत्तों को पकड़ने के लिये कैंची का उपयोग किया जा रहा है जो कि अमानवीय रूप से इन बेजुबान जानवरों को क्षति पहुंचाने का कार्य और उनके उपर क्रूर व्यवहार है। जब परिषदों के कर्मचारी कुत्तों को पकड़ने जा रहे है तो इन केंचीयों की सहायता से इन्हें पकड़कर, घसीटकर कचरा वाहन एवं पशु पकड़ने की गाड़ियों में बेरहमी से फेंक रहे है जिससे इन बेजुबान जानवरों को गंभीर चोटे लग रही है और कई कुत्तों को जब मारकर पकड़कर उन्हें घसीटकर ले जाया जाता है तभी वह मर भी रहे है जो कि शर्मनाक बात है जबकि कुत्तों को पकड़ने के लिये जाल आ गये है जिससे कि इन्हें पकड़ते समय को पशु हानि ना हो और ना ही इनको किसी प्रकार की चोंट लगे। सुप्रीम कोर्ट ने भी अपने निर्णय में यह कहा कि किसी भी पशु को केंची से नहीं पकड़ा जायेगा।
ओम बड़ोदिया ने कलेक्टर श्रीमती गर्ग से अनुरोध किया है कि मंदसौर जिले की नगरपालिका एवं सभी नगर परिषदों तत्काल कुत्तों को कैंची से पकड़वाना बंद करवाने के आदेश जारी करने की कृपा करें। साथ ही श्री बड़ोदिया ने भी जिम्मेदार अधिकारियों से निवेदन किया है कि वे भी कुत्तों के प्रति क्रूर व्यवहार न करते हुए उन्हें जाल से पकड़े। व हर नगर परिषद व नगरपालिका क्षेत्र में डाग शेल्टर बनाये जहां इन्हें रखा जा सके।