ad

 

महेश वर्मा महेश वर्मा Author
Title: मतगणना के दिन गंभीर और सावधान रहें-नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह...
Author: महेश वर्मा
Rating 5 of 5 Des:
सावधान रहें, आशंका होने पर सशक्त विरोध करें जावद/नेता प्रतिपक्ष अजयसिंह ने सभी उम्मीदवारों को मतगणना दिवस के अलावा हेराफेरी की आशंका को...
सावधान रहें, आशंका होने पर सशक्त विरोध करें
जावद/नेता प्रतिपक्ष अजयसिंह ने सभी उम्मीदवारों को मतगणना दिवस के अलावा हेराफेरी की आशंका को देखते हुए 9 और 10 दिसंबर को विशेष रूप से सतर्क रहने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि सावधानी रखें कि 9 और 10 दिसंबर को किसी भी बाहरी व्यक्ति को स्ट्रांग रूम के अंदर और आसपास न जाने दें। उनके साथ अवश्य रहें। मतगणना स्थल पर जितने भी अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगी है उनकी सूची 11 तारीख के पहले अवश्य प्राप्त करें। जो भी अंदर जाते हैं, उनका फोटोयुक्त परिचय पत्र और सूची का मिलान जरूर कर लें।

About Author

Advertisement

 
Top