ad

 

महेश वर्मा महेश वर्मा Author
Title: विश्व विकलांग दिवस पर ट्राईसाईकिल वितरण का कार्यक्रम संपन्न
Author: महेश वर्मा
Rating 5 of 5 Des:
जावद / मंदसौर में विश्व विकलांग दिवस पर दशपुर विकलांग ओर शिक्षण संस्थान के तत्वावधान में दो विकलांग भाईयों को ट्रायसिकल मंदसौर जिला प्रेस...
जावद / मंदसौर में विश्व विकलांग दिवस पर दशपुर विकलांग ओर शिक्षण संस्थान के तत्वावधान में दो विकलांग भाईयों को ट्रायसिकल मंदसौर जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष नरेन्द्र अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य मे प्रदान की गई। समारोह की अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष दिलीप राठौड़ ने की । विशेष अतिथी के रुप मे संगठन के संरक्षक के के त्रिपाठी एडवोकेट उपस्थित थे ।

About Author

Advertisement

 
Top