जावद/राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के तौर पर अशोक गहलोत ने और उप मुख्यमंत्री के रूप में सचिन पायलट ने जयपुर के अल्बर्ट हॉल के सामने आायोजित समारोह में शपथ ली. राज्यपाल कल्याण सिंह ने उन्हें शपथ दिलाई।सीएम पद की शपथ से पहले अशोक गहलोत ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि कांग्रेस ने मेनिफेस्टो में जो वादा किया है, आम जनता के लिए उसको पूरा करना हमारी प्राथमिकता है. चाहे वह किसान को किया हुआ वादा हो या युवाओं को या फिर महिला सुरक्षा की बात हो पुरानी योजनाओं में जो विकास की योजना है उसको फिर शुरु करेंगे. वहीं तीनों राज्यो में एक साथ शपथ लेना भी एक संदेश है जिस तरह जनता झूठे वादों से, मन की बात से त्रस्त हो गई है, उसका बदलाव निश्चित है
राजस्थान के मनोनीत उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने शपथ लेने से पहले अपने आवास पर मीडिया से कहा कि राज्य तथा राज्य की जनता के लिए नई शुरुआत है उन्होंने हम पर विश्वास किया, और हमारा काम आज से शुरू हो रहा है जैसे ही मंत्रिमंडल बन जाएगा, हम जनता से किए वादों पर काम शुरू कर देंगे हम उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए काम करेंगे।