ad

 

महेश वर्मा महेश वर्मा Author
Title: जावद मे सुभाष सेना के अध्यक्ष नारायण सोमानी के नेतृत्व मे श्रद्धापूर्वक मनाया विजय दिवस, शहीदों को किया नमन ...
Author: महेश वर्मा
Rating 5 of 5 Des:
जावद :: भारतीय सुभाष सेना के अध्यक्ष नारायण सोमानी के नेतृत्व में रविवार को 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में सैनिकों के बलिदान के सम्मा...

जावद :: भारतीय सुभाष सेना के अध्यक्ष नारायण सोमानी के नेतृत्व में रविवार को 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में सैनिकों के बलिदान के सम्मान पर कल रविवार शाम को बस स्टेण्ड स्थित स्कूल मैदान में शहीद स्तम्भ में विजय दिवस मनाया गया।  विजय दिवस पर उन्हें याद कर उनके सम्मान में शहीद स्तम्भ पर पुष्प माला पहनाकर अर्पित कर मोमबत्तियाँ जलाकर श्रध्दांजली देकर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। विजय दिवस पर भारतीय सुभाष सेना अध्यक्ष नारायण सोमानी ने कहा कि स्वतंत्र भारत की शस्त्र सेना ने अपने गौरवमय इतिहास का सबसे स्वर्णिम पृष्ठ लिखा था। आज के दिन पाकिस्तानी सेना के 93 हजार सैनिकों ने अपने अस्त्र-शस्त्रों के विपुल भंडार के साथ पाकिस्तानी जनरल एके नियाजी सहित भारतीय सेना के समक्ष ढाका में आत्मसमर्पण किया था। वह क्षण गौरवमयी थे और भारत की प्रतिष्ठा पूरे विश्व में चरम सीमा को छू रही थी। गोरक्षा प्रमुख प्रकाश सैन ने देश के शहीदों को नमन करते हुए कहा कि विजय शब्द यह अहसास दिलाने वाला शब्द है कि हमें देश के लिए कुछ करना चाहिए। उन्होने कहा बच्चों में देश प्रेम का जज्बा होना चाहिए ताकि वे देश की रक्षा कर सकें। उन्होने कहा बच्चों में अनुशासन होना बहुत जरूरी है ताकि वे देश की रक्षा कर सकें। उन्होंने कहा कि देश के जो जवान सीमा पर शहीद हुए हैं और जो देश की रक्षा के लिए सीमा पर तैनात हैं, हमें उनके परिजनों को यह अहसास दिलाना है कि हम सभी उनके साथ हैं विजय दिवस इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस दिन देश की सेना ने पाकिस्तान के 90 हजार से अधिक सैनिकों को आत्म समर्पण के लिए मजबूर किया था। समाजसेवी सुधीर सैन ने कहा हमें उन कार्याें को पूरा करना है, जिनके लिए देश के वीर जवानों ने कुर्बानी दी है। उन्होंने कहा कि आज जो भी समस्याएं हमारे सामने हैं, हमें उनसे लड़ना है। उन पर विजय हासिल करनी है। इस अवसर पर भारतीय सुभाष सेना अध्यक्ष नारायण सोमानी, प्रकाश सेन, युवा प्रत्रकार नोशाद अली, सुधीर सेन, नंदलाल बैरागी, प्रहलाद ओड, सत्यनारायण मिणा, मुकेश दायमा, कैलाश बंजारा, घनश्यामदास बैरागी, दिनेश बैरागी, मुकेश मिणा, टिपु सुल्तान, जाहिद खॉन सहीत युवा पत्रकार नोशाद अली आदी युवाजन उपस्थित थे।

About Author

Advertisement

 
Top