ad

 

महेश वर्मा महेश वर्मा Author
Title: राजस्थान चुनाव एक्जिट पोल के नतीजों से खुश कांग्रेस, सीएम पद की दावेदारी पर अभी चुप्पी ..
Author: महेश वर्मा
Rating 5 of 5 Des:
जावद/राजस्थान एक्जिट पोल के नतीजे सामने आने के बाद कांग्रेस के नेता काफी उत्साहित दिख रहे हैं। एक्टिज पोल के मुताबिक सूबे में कांग्रेस क...
जावद/राजस्थान एक्जिट पोल के नतीजे सामने आने के बाद कांग्रेस के नेता काफी उत्साहित दिख रहे हैं। एक्टिज पोल के मुताबिक सूबे में कांग्रेस की सरकार बन रही है लेकिन मुख्यमंत्री के चेहरे पर अभी भी संशय बरकरार है। राजस्थान कांग्रेस के कद्दावर नेता भी इस मामले में साफ-साफ कुछ भी नहीं बोल पा रहे हैं।सूबे में मुख्यमंत्री के सवाल पर सभी नेताओं का कहना है कि अलाकमान तय करेगा कि राज्य में मुख्यमंत्री कौन बनेगा मुख्यमंत्री के सवाल पर पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने कहा कि पार्टी हमे जो पद देगी मैं उस पर काम करने के लिए तैयार हूं।गहलोत ने कहा कि मेरी चाहत यह नहीं है कि प्रेदश कांग्रेस में किसी भी तरह का दरार पैदा हो। किसी विशेष पद के पीछे भागने के बजाय हमारी ज़िम्मेदारी अभी यह है कि हमें पार्टी की ओर से जो भी पद मिलेगा उस अच्छे से काम करना है और पार्टी को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाना है।गौरतलब है कि इससे पहले मुख्यमंत्री के सवाल पर सचिन पायलट ने कहा था कि सूबे में कांग्रेस की हवा चल रही है। हमारी पार्टी की सरकार बनेगी। परिणाम बाद तय कर लिया जाएगा कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा। राज्य में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के अलावे कई कद्दावर नेता चुनावी मैदान में हैं जो कि मुख्यमंत्री का चेहरा हो सकते हैं। इन चेहरों में गिरिजा व्यास, सीपी जोशी, मानवेंद्र सिंह चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं।

About Author

Advertisement

 
Top