ad

 

महेश वर्मा महेश वर्मा Author
Title: मौसम ने ली करवट, मंदसौर में तेज बारिश के साथ गिरे ओले...
Author: महेश वर्मा
Rating 5 of 5 Des:
नीमच एक बार फिर मध्य प्रदेश में मौसम ने करवट ली। आज शाम को मंदसौर और आसपास के इलाकों में तेज बारिश के साथ ओले गिरे हैं। दलौदा, शा...



नीमच एक बार फिर मध्य प्रदेश में मौसम ने करवट ली। आज शाम को मंदसौर और आसपास के इलाकों में तेज बारिश के साथ ओले गिरे हैं। दलौदा, शामगढ़, करजू में तेज बारिश हुई है। वहीं अफजलपुर में मक्के के आकार के ओले गिरे हैं। पिछले एक दो दिनों से लोगों को ठंड से राहत मिली थी। लेकिन अचानक हुई इस बारिश के बाद पारे के लुढ़कने की आशंका जताई जा रही है।बारिश की वजह से मंदसौर की दलौदा मंडी में खुले में रखा लहसुन भी भीग गया है। वीडियो में भी देखा जा सकता है कि अचानक आई तेज बारिश की वजह से वक्त ही नहीं मिला और खुले में रखा हजारों क्विंटल लहसुन पानी में भीग गया। 

About Author

Advertisement

 
Top