ad

 

महेश वर्मा महेश वर्मा Author
Title: सरल व्यक्ति के साथ किया गया छल आपकी बर्बादी के सभी द्वार खोल देता है -सीता बहन....
Author: महेश वर्मा
Rating 5 of 5 Des:
पिपलिया मंडी निप्र समीपस्त गाँव अम्बाव माँ अम्बे की पावन नगरी में रामकथा प्रवक्ता सीता बहन के सानिध्य में चल रही नवदिवसिय श्री रामकथा ...

पिपलिया मंडी निप्र समीपस्त गाँव अम्बाव माँ अम्बे की पावन नगरी में रामकथा प्रवक्ता सीता बहन के सानिध्य में चल रही नवदिवसिय श्री रामकथा का हुवा। समापन कथा में केवट प्रसंग  बड़े ही मार्मिकता के साथ श्रवण कराया गया। भगवान का वनवास पूरा होने के बाद राम जी को अयोध्या का राजा बनाया गया।हरि का अनुग्रह भी अगर आपके जीवन मे आ जाए तो आप को कोई भी ग्रह परेशान नही करेगा। वाणी बोलने से सभी व्यक्ति प्रसन्न और संतुष्ट होते हैं इसलिए सदैव मधुर वचन ही बोलना चाहिये । जब वाणी हमारे आधीन है और इसका कोई मूल्य भी नही देना पड़ता फिर मीठे वचन बोलने में दरिद्रता कैसी ? कथा में बड़ी संख्या में आसपास गाँव बालागुड़ा, उमरिया, सेमली, सनावदा,सुजानपुरा,बहि पार्श्वनाथ, के श्रोताओं ने राम कथा का आनंद लिया आरती एवं महाप्रसादी के साथ कथा का विराम हुआ पूरे गांव में  बैंड बाजों के साथ पौथी यात्रा निकाली गई।

About Author

Advertisement

 
Top