मनासा। मनासा विधानसभा क्षेत्र में बुधवार की शाम बारिश के साथ कुछ गांवों में ओलावृष्टि हुई। इससे फसलों को भारी नुकसान होने की जानकारी मिली है।
जैसे ही विधायक अनिरूद्ध (माधव) मारू को सूचना मिली। उन्होंने कलेक्टर राजीव रंजन मीणा से चर्चा की आैर नुकसानी का सर्वे करने की बात कही। इस पर जिला कलेक्टर ने अोलावृष्टि प्रभावित क्षेत्र का तुरंत सर्वे करने का आदेश जारी किया। गुरूवार को पटवारी के साथ ही तहसीलदार, एसडीएम सहित कृषि विभाग के अधिकारी खेतों में पहुंचेंगे और नुकसानी का आंकलन करेंगे। इस दौरान विधायक अनिरूद्ध (माधव) मारू भी खेतों में पहुंचेगे। विधायक श्री मारू ने बताया कुकडेश्वर और रामपुरा चचोर देवरान लोटवास क्षेत्र में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है। कलेक्टर से चर्चा कर ओला प्रभावित क्षेत्र में सर्वे के निर्देश दिए। किसानों को मुआवजा और फसल बीमा मिले इस हेतू पुरा प्रयास किया जाएगा ।
उक्त बात क्षेत्रीय विधायक माधव मारू ने अपने व्यक्तव्य मे कही।