मनासा (कमलेश रेगर) शासकीय दिनदयाल उपाध्याय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द मे सुबह 10 बजे अचानक जिला कलेक्टर आर.आर.मीणा पहुंचे। जहाँ उन्होंने लेबोरेट्री मे जाकर जानकारी ली सभी मशीनों के संबंध में पुछताछ की व हर माह कितने टेस्ट होते है। आवश्यक सामग्री के स्टाक के बारे मे भी पुछा ब्लड स्टोरेज रूम मे जाकर ब्लड स्टोरेज के बारे मे पुछा ,रोजाना मरीजों को दी जाने वाली दवाइयों व उसकी उपलब्धता की जानकारी ली, जनरल वाडँ, मेनरनिटी वाडँ, मे मरीजों से बात की ,शौचालय में साफ सफाई के निदेश भी दिए । अस्पताल के पास खाली मैदान को भी देखा साथ ही पौषण आहार केन्द पर जाकर बच्चों की जानकारी ली व उनको दिए जाने वाले पोषण आहार के बारे में पुछा व बच्चो के डेली काडँ को भी देखा । कलेक्टर अस्पताल में एक घण्टे से भी ज्यादा समय तक रूके व अस्पताल के हर वाडँ को गंभीरता से देखा व आवश्यक निदेश भी साथ साथ ही देते गये। कलेक्टर को देख अस्पताल की दिवालो पर पिन,गुटखो से गंदी दिवालो की साफ सफाई भी प्रारंभ हो गई। जिला कलेक्टर आर.आर.मीणा के साथ जिले के सभी अधिकारी जिला पंचायत सीईओ, जनसंपर्क अधिकारी, अपर कलेक्टर, खनिज अधिकारी, पी.एल.देवडा एस.डी.एम,अजय हिगे तहसीलदार, अजय शर्मा पटवारी, डाँ दिनेश बंसल बी.एम औ सहित अस्पताल स्टाप उपस्थित था।
Home
»
»Unlabelled
» कलेक्टर मीना ने किया मनासा अस्पताल का औचक निरिक्षण, दिए साफ़ सफाई और सुविधाओ के निर्देश....
About Author
The part time Blogger love to blog on various categories like Web Development, SEO Guide, Tips and Tricks, Android Stuff, etc including Linux Hacking Tricks and tips. A Blogger Template Designer; designed many popular themes.
Advertisement
