ad

 

महेश वर्मा महेश वर्मा Author
Title: जावद जनपद में नेहा जेन बनी पंचायत सचिव , चांदमल जेन (पिता)की आकस्मिक मृत्यु पर अनुकम्पा नियुक्ति का मिला लाभ ....
Author: महेश वर्मा
Rating 5 of 5 Des:
* अब तक नीमच जिले में पंचायत सचिव पद पर दूसरी अनुकम्पा नियुक्ति*  *जिला पंचायत नीमच के सीईओ कमलेश भार्गव की कार्यशैली का पंचायत सचिव संगठ...

*अब तक नीमच जिले में पंचायत सचिव पद पर दूसरी अनुकम्पा नियुक्ति*
 *जिला पंचायत नीमच के सीईओ कमलेश भार्गव की कार्यशैली का पंचायत सचिव संगठन ने माना आभार ,किया अभिनन्दन *

नीमच जिले की जावद जनपद की ग्राम पंचायत पटियाल में पदस्थ ग्राम पंचायत सचिव चांदमल जेन का ह्रदयाघात से आकस्मिक निधन हो जाने पर ,,स्वर्गीय जेन की पुत्री नेहा जेन ने पंचायत सचिव पद पर अनुकम्पा नियुक्ति का शासन के प्रावधानों अनुसार लाभ लेने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नीमच के नाम आवेदन नियमानुसार जनपद पंचायत जावद के मुख्यकार्यपालन अधिकारी अर्पित गुप्ता को प्रस्तुत किया था ,,प्रकरण में प्रावधानों अनुसार उचित कार्यवाही करते हुए मूल प्रकरण जनपद की ओर से श्री गुप्ता द्वारा  आवश्यक पूर्ति उपरांत जिला पंचायत नीमच  को  प्रेषित किया गया था। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कमलेश भार्गव द्वारा प्रकरण में गम्भीरतापूर्वक आवश्यक कार्यवाही कर स्वर्गीय जेन की पुत्री सुश्री नेहा जेन को नियमानुसार पात्र पाए जाने पर जनपद पंचायत जावद की सचिव पद पर रिक्त ग्राम पंचायत  पटियाल पर अनुकम्पा नियुक्ति का आदेश जारी किया जाकर अपने हाथों से स्वर्गीय जेन की पुत्री को दिया गया । जिस पर पंचायत सचिव संगठन  के नीमच जिले के  प्रांतीय पदाधिकारी राजेश पुरोहित ने ब्लाक अध्यक्ष कमलेश धाकड़ व साथियो सहित जिला पंचायत में पहुंचकर सीईओ श्री कमलेश भार्गव का पुष्पहार पहनाकर आभार व्यक्त किया और अभिनंदन किया ।
जैसा कि विदित है कि पूर्व में भी नीमच जिले में एक अनुकम्पा का आदेश जावद जनपद में ही जारी हुआ है  और दूसरा आदेश भी जावद जनपद को ही प्राप्त हुआ है ।।।वास्तव में मृतक पंचायत सचिव के परिवारों के प्रति वरिष्ठ अधिकारियों की संवेदनशील कार्यशैली के सभी पंचायत सचिव कायल है और उन्होंने जिला पंचायत के मुख्य  कार्यपालन अधिकारी की कार्यशैली की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया है ।।
पूरे प्रकरण में पंचायत सचिव संगठन के प्रांतीय पदाधिकारी राजेश पुरोहित का विशेष सहयोग रहा है ।।।इस अवसर पर पंचायत सचिव संगठन के जावद ब्लॉक अध्यक्ष कमलेश धाकड़ ,,प्रेमचंद  माली  उमेश व्यास गोपाल शर्मा कैलाश बंजारा आदि सहित नव नियुक्त पंचायत सचिव नेहा जेन उपस्थित थी।  

About Author

Advertisement

 
Top