ad

 

महेश वर्मा महेश वर्मा Author
Title: गुरू पुणिमा पर होगा साल का दूसरा खंडग्रास चन्द्रग्रहण ,16 जुलाई को पड़ने वाले खंडग्रास चंद्रग्रहण की विशेष जानकारी....
Author: महेश वर्मा
Rating 5 of 5 Des:
16-17 जुलाई को होगा साल का दूसरा खंडग्रास चन्द्रग्रहण 16 जुलाई को पड़ने वाले खंडग्रास चंद्रग्रहण की विशेष जानकारी किस समय दिखेगा यह ग...

16-17 जुलाई को होगा साल का दूसरा खंडग्रास चन्द्रग्रहण
16 जुलाई को पड़ने वाले खंडग्रास चंद्रग्रहण की विशेष जानकारी किस समय दिखेगा यह ग्रहण और कहाँ दिखाई देगा चंद्रग्रहण एक अद्भुत आकाशीय घटना है| वैज्ञानिकों के अनुसार जब पृथ्वी सूर्य और चन्द्रमा के बीच आ जाती है| 
इस अवस्था में पृथ्वी चंद्रमा को ढक लेती है.जिससे चंद्रमा का प्रकाश धरती पर नहीं आ पाता और अँधेरा छा जाता है| इसी से चंद्रग्रहण होता है....
*खंडग्रास चन्द्र ग्रहण*
16 जुलाई को साल का दूसरा चंद्रग्रहण पड़ेगा.
 यह खंडग्रास चंद्रग्रहण है. इसमें पृथ्वी चन्द्रमा को आंशिक रूप से ढक लेगी. इस अवस्था को खंडग्रास चंद्रग्रहण कहते है।
*चन्द्र ग्रहण कहाँ दिखाई देगा*
साल का यह दूसरा चंद्रग्रहण भारत सहित अगानिस्तान, यूक्रेन, टर्की, ईरान, इराक, सऊदी अरब, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका एवं अन्टार्कटिका में दिखाई देगा।
*चन्द्र ग्रहण किस समय दिखाई देगा*
साल का दूसरा चंद्रग्रहण 16 जुलाई को लगने वाला है। 
यह आषाढ़ शुक्ल पक्ष पूर्णिमा को दिन मंगलवार को लगेगा.यह खंडग्रास चंद्रग्रहण के रूप में दिखाई देगा.
यह चंद्रग्रहण 16 जुलाई को रात 1 बजकर 31 मिनट से लेकर रात 4 बजकर 30 मिनट तक होगा।।
*चन्द्र ग्रहण के सूतक काल का समय*
इस चंद्रग्रहण का सूतक काल 16 जुलाई को शाम 4 बजकर 32 मिनट से प्रारम्भ होगा, जो कि चंद्रग्रहण के साथ ही 16-17 जुलाई 2019 की मध्य रात्रि उपरांत को 4 बजकर 30 मिनट पर समाप्त होगा।
यह चंद्रग्रहण भारत में दिखाई देंगा.इसलिए इसका सूतक काल भारत में मान्य होगा. जो ग्रहण लगने से 9 घंटे पहले लग जायेगा.यह खंडग्रास चंद्रग्रहण जिन देशों में दिखाई देगा वहाँ सूतक व ग्रहण काल में पूरी सावधानी बरतनी चाहिए।

About Author

Advertisement

 
Top