ad

 

महेश वर्मा महेश वर्मा Author
Title: वाग्देवी संस्कृति परिषद भानपुरा संस्था के बैनर तले मालवा के साहित्यकार की पुस्तकों का विमोचन कार्यक्रम रविवार को संपन्न....
Author: महेश वर्मा
Rating 5 of 5 Des:
नगर भानपुरा की वाग्देवी संस्कृति परिषद भानपुरा संस्था के बैनर तले मालवा के लेखक एवं साहित्यकार मनासा निवासी डॉ पूरन सहगल द्वारा रचित ज...

नगर भानपुरा की वाग्देवी संस्कृति परिषद भानपुरा संस्था के बैनर तले मालवा के लेखक एवं साहित्यकार मनासा निवासी डॉ पूरन सहगल द्वारा रचित जनजाति संस्कृति एवं इतिहास के लोकनायक रामा भील पर वृहद रूप से लिखी गई पुस्तक, एवं मनासा निवासी शिक्षक कृषि एवं साहित्यकार व राजनीतिज्ञ अजय गरासिया द्वारा रचित उत्कृष्ट पुस्तक अजय भारत लोक भारत का, शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सभाकक्ष में रविवार 7 जुलाई को दोपहर 12:30 बजे क्षेत्र के जाने-माने साहित्यकारों, कवियों एवं लेखकों एवं गणमान्य जनों व पत्रकारों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
*मध्यप्रदेश एवं देश के ख्याति प्राप्त मालवा के लोकप्रिय साहित्यकार व 70 पुस्तकों के रचियता 84 वर्षीय डॉ. पूरन सहगल जो 50 वर्षों से अविरल रुप से साहित्य एवं लोक संस्कृति ,लोक गाथाओं को जो  देश का हजारों वर्षों  का इतिहास है,को प्रमाणित व वैज्ञानिक ढंग से समेटने ,सहेजने एवं प्रकाशित कर लाखों जन. जन तक पहुंचाने के उत्कृष्ट कार्य में जुटे हुए हैं,* 
आपने अपने कठिन परिश्रम एवं इस हेतु  अनेक बाधाओं  से पार पाकर धरातल पर गांव गांव ,ढाणी.. ढाणी एवं देश के सैकड़ों स्थानों पर रूबरू घूम.. घूम कर अपने जीवन को सफल बनाया है, आपकी अनेक पुस्तकों का विमोचन अपने साहित्य क्षैत्र के मित्रों ,शिष्यों एवं संहयोगीयों के बीच भानपुरा मे हुआ है।
*इस अवसर पर युवा साहित्यकार अजय मदन गरासिया द्वारा रचित अजेय भारत..लोक भारत पुस्तक का भी विमोचन संपन्न हुआ*
कार्यक्रम का संचालन भीमसेन वधवा ने किया। स्वागत भाषण क्षेत्र के पुरातत्व वेता साहित्यकार एवं कवि पूर्व शिक्षा अधिकारी एवं प्राचार्य डॉ.प्रद्युम्न भट्ट ने देते हुए बताया कि आज का दिन भानपुरा नगर के लिए ऐतिहासिक है ,आप दोनों की पुस्तकें लोक संस्कृति एवं भारत के वृहद स्वरूप को समेटे हुए हैं। डॉ पूरन सहगल मालवा ही नहीं देश के ख्यात साहित्यकारों में शुमार है, वहींं युवा लेखक अजय मदन गरासिया द्वारा रचित पुस्तक.. अजेय भारत... लोक भारत ..पाठकोंं को वृहद जानकारी प्रदान करेगी।
इस अवसर पर पूर्व कृषि उपज मंडी अध्यक्ष रामनारायण चौहान, पुस्तक के रचयिता अजय मदन गरासिया, डॉ. पूरन सहगल एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कवि एवं साहित्यकार प्यारेलाल रांंगोठा ने अपने वृहद उद्बोधन से उपस्थित जनों को अभिभूत किया।  आभार प्रेस क्लब सचिव व म.प्र.श्रमजीवी पत्रकार संघ ब्लॉक अध्यक्ष लालचंद रुद्रवाल ने माना। कार्यक्रम के प्रारंभ में मां सरस्वती की पूजा अर्चना मंचासीन अतिथियों द्वारा की गई ।
इस अवसर पर अतिथियों का फूल मालाओं एवं शाल श्रीफल से स्वागत किया गया।मां सरस्वती गान शिक्षक राजेश बण्डवाल द्वारा मधुर स्वर में गाया गया। इस अवसर पर भानपुरा अवांतर पीठ के सेवानिवृत्त शंकराचार्य स्वामी श्री सत्यमित्रानंदजी गिरी एवं स्वामी श्री दिव्यानंदजी तीर्थ महाराज के देवलोक गमन पर आत्मीय श्रद्धांजलि प्रदान कर पूर्व समाजसेवी एवं शिक्षक बीएल अग्रवाल को भी याद किया गया।
प्रसिद्ध कवि प्यारेलाल रांंगोठा एवं राधेश्याम टेलर ने अपनी ओजस्वी कविताओं एवं प्रेरणादायक संबोधन से उपस्थित जनों को अभिभूत किया। इस अवसर पर मंचासीन अतिथियों सहित डॉ. प्रद्युमन भट्ट सहित परिषद के विवेक दुबे ,सेवानिवृत्त शिक्षक मोहनलाल मरमट, कैलाशचंद तिवारी , करण भूटानी, शिवाजी बम्बोरिया, अशोक गुप्ता ,सूर्यकांत मेहर, रामाकांत उपाध्याय, नंदलाल शुक्ला, किरण निगम, नीलम लुहार, बाबूलाल दीवान सहित अनेक नगरवासी उपस्थित।

About Author

Advertisement

 
Top