ad

 

महेश वर्मा महेश वर्मा Author
Title: नगर अठाना विकास की राह तक रहा 1 वर्ष से खुदा हुआ नाला आने जाने वाले राहगीर परेशान.....
Author: महेश वर्मा
Rating 5 of 5 Des:
मनीष धाकड़  नगर अठाना गणेश घाट पुलिया चौक से लगाकर अजय पाल जी चौक तक लगभग 1 वर्ष पूर्व खोदा गया नाला निर्माण के लिए खड्डा अभी तक विक...

मनीष धाकड़
 नगर अठाना गणेश घाट पुलिया चौक से लगाकर अजय पाल जी चौक तक लगभग 1 वर्ष पूर्व खोदा गया नाला निर्माण के लिए खड्डा अभी तक विकास की रात तक रहा है यहां तक कि सैकड़ों की संख्या में आने जाने वाले राहगीर आए दिन परेशान होते रहते हैं एवं सभी  दुकानदार लोगों का कहना है कि हमें बड़ी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है यहां तक कि हमारे ग्राहक बड़ी परेशानियां उठाकर दुकान तक पहुंचते हैं और बहुत से लोग तो सीधे ही चले जाते हैं नगर परिषद के अधिकारियों से कई बार लिखित में आवेदन दिया एवं शिकायत की फिर भी किसी ने अभी तक ध्यान नहीं लगाया अगर अति शीघ्र नाला निर्माण नहीं करवाया गया तो  जिला अधीक्षक महोदय को ज्ञापन दिया जाएगा।

*इनका कहना-*

 कुछ कारणवश काम रुक गया था ठेकेदार को बता दिया गया है अति शीघ्र कार्य शुरू करवा दिया जाएगा 
*अठाना नगर परिषद अध्यक्ष राकेश बैरागी*

About Author

Advertisement

 
Top