सरवानिया महाराज। समीपस्थ ग्राम मड़ावदा के सरकारी प्राथमिक विद्यालय के पास मे खुले मुह का बिना मुडेर वाला कुआं कभी भी बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकता है।
वर्तमान में स्कुल चल रहे हैं और बच्चों का आना जाना लगा रहता है इसलिए समय रहते संबंधित विभाग इस कुवें की तरफ ध्यान देकर सुरक्षा की समुचित व्यवस्था करें। मामले में जिला शिक्षा अधिकारी के.एल बामनिया ने बताया कि अगर कहीं खुला हुआ कुआ है और पास मे शालाओं का संचालन हो रहा है तो जांच कर सुरक्षा व्यवस्था करवाई जाएगी। ताकि कोई अनहोनी घटना ना हो। ग्राम पंचायत सचिव घनश्याम धाकड़ ने बताया कि कुआं निजी संपत्ति है फिर भी अगर दुर्घटना का अंदेशा है तो वहां तार फेंसिंग करवायेगे।