ग्वालियर। 58 वर्षीय एक वृद्ध ने पड़ोस में घर के बाहर खेल रही सात साल की बच्ची को टॉफी दिलाने का लालच दिया, फिर साथ ले जाकर उसके साथ दुष्कृत्य किया। इतना ही नहीं, आरोपी ने बच्ची को धमकाया कि अगर उसने यह बात किसी को बताई तो वह उसका गला काट देगा।
डरी-सहमी मासूम अपने घर पहुंची और जब उससे रहा नहीं गया तो उसने अपनी मां को घटना की जानकारी दी। इस पर परिजन बच्ची को लेकर पड़ाव थाने पहुंचे। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। घटना मरीमाता महलगांव में गुरुवार सुबह की है।
थाना प्रभारी अनिल सिंह भदौरिया ने बताया कि गुरुवार को सुबह लगभग 7 बजे मरीमाता महलगांव में घर के बाहर खेल रही कक्षा 1 की छात्रा को टॉफी का लालच देकर पड़ोसी भीकम जाटव(58) पुत्र गरीबा जाटव अपने घर के कमरे में ले गया अौर उसके साथ दुष्कृत्य किया।
दुष्कृत्य करने के बाद बच्ची को आरोपी ने गला काटने की धमकी भी दी। बच्ची ने घर पहुंचने के लगभग एक घंटे बाद अपनी मां को घटना की जानकारी दी। बच्ची का पिता तब अपनी पंचर बनाने की दुकान खोलने जा रहे थे। बच्ची की बात सुनकर वह अवाक रह गए अाैर फिर वह उसे लेकर पड़ाव थाने पहुंचे। पुलिस ने जांच व मेडिकल परीक्षण के बाद आरोपी भीकम जाटव को गिरफ्तार कर लिया।