विनोद नागोरी
निम्बाहेड़ा। जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल के द्वारा जिले में अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान में मंगलवार सायं निम्बाहेड़ा वृत के कनेरा थाना पुलिस ने घोड़ी दाने पर दांव लगाते 8 लोगों को गिरफ्तार किया है।
कनेरा थाना प्रभारी नरेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कनेरा थाना पुलिसकर्मियों ने गुंदारेल के समीप दबीश दे कर कमलेश पिता मनोहरलाल मारू निवासी कनेरा, सुरेश पिता प्रेमचंद धाकड़ निवासी बावल दरवाजा, जावद (मप्र), शहजाद पिता नूर खां निवासी बाघ पिपलिया, बघाना (मप्र), साजिद पिता आमद खां निवासी कच्ची बस्ती, निम्बाहेड़ा, सुरेश पिता बाबरु निवासी कच्ची बस्ती, निम्बाहेड़ा, अशरफ पिता मुबारिक खां निवासी आदर्श कॉलोनी, निम्बाहेड़ा, कमलेश पिता राधेश्याम तेली निवासी कसारा बाजार, जावद (मप्र) एवं रईस पिता फारुख मोहम्मद निवासी कच्ची बस्ती, निम्बाहेड़ा को गिरफ्तार कर तीन हजार पांच सौ बीस रुपये जप्त किए। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही आरम्भ की।