ad

 

महेश वर्मा महेश वर्मा Author
Title: अठाना में बडे हादसे को आमंत्रण देता मेन रोड के पास नगर परिषद द्वारा खुदवाया गया गहरा गड्डा, वार्ड कि जनता मैं जिम्मेदारो के प्रति आक्रोश, अधिकारी बने बैठे अनजान.....
Author: महेश वर्मा
Rating 5 of 5 Des:
जावद टाइम्स न्यूज अठाना  वार्ड वासीयो ने बताया है की बावडी चौक व्यस्त चौराहा एवं नगर के अंदर जाने का एवं कनेरा,तुम्बा,ढाणी,आटा,सरो...


जावद टाइम्स न्यूज
अठाना  वार्ड वासीयो ने बताया है की बावडी चौक व्यस्त चौराहा एवं नगर के अंदर जाने का एवं कनेरा,तुम्बा,ढाणी,आटा,सरोदा,चडो़ल,गोठा,मेघपुरा,नागथून,गुठलई,चित्तौडगढ़ आदि आने जाने का प्रमुख मार्ग होने पर आना जाना रहता है और बरसात के शुरु होने से समीप सुखानन्द धाम पर भी भक्तौ का आना जाना  प्रारम्भ हो गया है।जिनको बडि परेशानियों का सामना करना पड़ता है। नगर के प्रमुख विधालय मैं सेकंडो कि संख्या में छात्र -छात्राओं का भी आना जाना लगा रहता है यहाँ पर लगभग दस दिन पहले नगर परिषद द्वारा नाला निर्माण के लिए खुदाई करवाई जो सिर्फ मेन रोड के करीब एक बडा गहरा गड्डा खोद कर छोड दिया गया है। रहवासीयो को हर पल डर लगा रहता है कि कहि कोई बडि दुर्घटना ना घट जाये ।इस कार्य को गति देकर जल्द किया जाये वार्ड वासियों ने नगर परिषद एवं सम्बंधित अधिकारीयो से मांग की है की  ताकी कोई दुर्घटनाए घटित ना हो।

इनका कहना

नाला निर्माण के लिए खुदाई करवाई थी बरसात आने की वजह से रोक दी गई है बरसात बंद होते से ही निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा ।

अठाना सीएमओ जग जीवन शर्मा

About Author

Advertisement

 
Top