मध्य प्रदेश को मानसून ने अलविदा कह दिया है. अब एक हफ्ते तक एमपी में बारिश नहीं होगी. अब मानसून हिमालय की तराई में जाने को तैयार हो गया है. वहीं लोकल सिस्टम बनकर हल्की बारिश होगी. हफ्ते भर देरी से आए मानसून ने एमपी को एक हफ्ते के लिए अलविदा कह दिया है. मौसम विभाग का कहना है कि मानसून के सिस्टम से प्रदेश में अच्छी बारिश हुई.
*वेस्ट एमपी में 41 प्रतिशत बारिश*
वहीं वेस्ट एमपी में 41 प्रतिशत बारिश हुई तो ईस्ट एमपी में 8 प्रतिशत से ज्यादा बारिश दर्ज की गई. वहीं मानसून सिस्टम में डिस्टरबेंस के चलते बारिश में कमी आ गई है. इस कारण एमपी में लोकल सिस्टम बनने से हल्की बारिश जरूर होगी, लेकिन मानसूनी बारिश से लोगों को महरूम रहना पड़ेगा. वहीं बारिश नहीं होने से जहां तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है, वहीं दूसरी तरफ लोग उमस से बेहाल हैं.क्षेत्र में सामान्य से कम बारिश दर्ज हुई है।