ad

 

महेश वर्मा महेश वर्मा Author
Title: विधानसभा को झूठी रिपोर्ट भेजने पर गिरी सीएमएचओ और महिला डॉक्टर पर गाज......
Author: महेश वर्मा
Rating 5 of 5 Des:
मंदसौर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महेश मालवीय और सुवासरा में पदस्थ शासकीय चिकित्सक रेवा शंकर जोहरी को स्वास्थ विभ...

मंदसौर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महेश मालवीय और सुवासरा में पदस्थ शासकीय चिकित्सक रेवा शंकर जोहरी को स्वास्थ विभाग में निलंबित कर दिया है. दरअसल मामला सुवासरा से कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग ने विधानसभा में उठाया था. विधायक डंग ने प्रश्न किया था कि सुवासरा में पदस्थ शासकीय चिकित्सक डॉ रेवा शंकर जौहरी ने शासकीय सेवक होने के अलावा एक निजी नर्सिंग होम खोल रखा है. मंदसौर सीएमएचओ डॉ महेश मालवीय ने विधानसभा में जवाब भेजा था कि डॉ जोहरी ने सुवासरा में कोई भी निजी नर्सिंग होम नहीं खोला है. जब विधानसभा में स्वास्थ्य मंत्री ने यह गलत जवाब पेश किया तो विधायक डंग ने भौतिक परीक्षण करने की मांग कर दी. स्वास्थ्य विभाग से मिले निर्देश के बाद में कलेक्टर मनोज पुष्प ने एसडीएम रोशनी पाटीदार के नेतृत्व में एक जांच दल सुवासरा स्थित डॉ रेवा शंकर जौहरी के यहां जांच के लिए भेजा, जांच में डॉक्टर रेवा शंकर जोहरी का निजी नर्सिंग होम पाया गया और वहां पर मरीजों के इलाज के लिए संसाधन भी पाए गए.

About Author

Advertisement

 
Top