मध्यप्रदेश के 28 जिलों में एक बार फिर इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) ने भारी और अतिभारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इसके अलावा बाकी जिलों में भी लगातार बारिश का दौर जारी रहेगा. हालांकि बाढ़ और भारी बारिश के चलते प्रशासन पहले से ही अलर्ट मोड पर है.
*28 जिलों में 24 घंटे में अति भारी बारिश का खतरा*
वहीं मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश के 28 जिलों में आने वाले 24 घंटों में अति भारी बारिश का खतरा मंडरा रहा है. प्रदेश के कई जिलों में पहले ही नदियां उफान पर हैं, ऐसे में इस चेतावनी के बाद प्रशासन भी अलर्ट पर है. मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने से अगले 24 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है।