प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल में भी अपनी उस छवि को बरकरार रखा है जिसके तहत वह अपने फैसलों से सभी को चौंकाते आए हैं। इस बार भी मुमकिन है वह कुछ ऐसा ही करें। एक बार फिर सभी की नजरें जम्मू-कश्मीर पर टिकी हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के खत्म होने के बाद अब वहां पर उप-राज्यपाल के नाम का खुलासा होना है। यह नाम किसका होगा इस बारे में अभी तक सिर्फ कयास ही लगाए जा रहे हैं।
अभी इन कयासों पर से पर्दा उठना बाकी है। दरअसल, पीएम मोदी की कार्यशैली का एक हिस्सा ये भी है जिसमें उनके फैसलों की जानकारी घोषणा होने से पहले नहीं हुआ करती। केंद्र में सरकार बनाने के बाद से ही उन्होंने कई ऐसे फैसले लिए हैं जिसके बारे में किसी को भी कानोंकान कोई खबर नहीं लगी।
इसको समझने के लिए ज्यादा पीछे जाने की भी जरूरत नहीं है। जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के हटने के बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था। यहां तक की विपक्ष और पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी धारा 35ए को हटाने की सुगबुगाहट साफ दिखाई दे रही थी।