प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण मन्दसौर (mandsour)जिले में चंबल नदी (Chambal river) का जलस्तर लेवल गेट खोले जाने के मात्र 8 फिट नीचे चल रहा है। नदी के आसपास कुछ गांव पानी से घिर गए हैं. इस स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन (District administration) ने अलर्ट जारी (alert) कर दिया है. आपदा प्रबंधन की सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद कर दी गई है. जिले के सभी विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों के अवकाश निरस्त कर उन्हें मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं.
*1304.92 फिट के लेवल तक पहुंचा चंबल नदी का जलस्तर,भराव क्षमता 1312 फिट*
जिला कलक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि चंबल नदी का शनिवार शाम को लेवल डेम इंचार्ज के अनुसार 1304 फिट के लगभग बना हुआ है. चंबल नदी का खतरे का निशान 1313 फिट के ऊपर है.नदी खतरे के निशान से करीब 8 फिट नीचे बह रही है.इसमें लेवल 1306 फिट तक पहुँच जाता है,तो इसके चार छोटे गेट खोलने का प्लान बनाया जा सकता है।इस स्थिति को देखते हुए प्रभावित होने वाले डाउन क्षेत्र के गांवों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. चंबल नदी के आसपास कुछ गांव पानी से घिर गए हैं. प्रशासन ने प्रभावित गांव के ग्रामीणों को ऊपरी इलाकों में चले जाने का आग्रह किया है।